आज सबसे बड़ा सवाल में हम बात करेंगे कोरोना वायरस की। पिछले एक साल से पूरा देश कोरोना काल से जूझ रहा है। जिसके चलते सभी को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। यही नहीं पूरे देशभर में लॉकडाउन का माहौल भी हो गया था। सारे स्कूल, कॉलेज, ऑफिस बंद हो गए और सभी घर में कैद हो गए थे।
2021 आते ही सबको यह लगने लगा था कि यह वायरस अब काबू में आ गया है और केसेस भी कम होने लग गए थे। साथ ही कोरोना के टीके भी लगने शुरू हो गए थे। जहां एक दिन में 50 हजार केस आ रहे थें वहीं इसमें गिराव आना शुरू हो गया था। जिससे सभी को यह लगने गया था कि अब शायद यह वायरस जाने वाला है।
लेकिन एक बार फिर से कोरोना अपने पुराने रूप में आ रहा है। क्योंकि पिछले 24 घंटों की बात करें तो 35871 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं और 172 लोगों की मौत भी हुई है।
इसकी सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र में दिख रही है। बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 23179 नए मामले सामने आये हैं। यह इस साल एक दिन में दर्ज किए सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ आज का सबसे बड़ा सवाल में हम एंकर संदीप चौधरी के साथ जानेंगे कि देश में कोरोना की दूसरी लहर फिर भी लोग क्यों है बेपरवाह? और क्या लोग अभी भी कोरोना के साथ जीना नहीं सीख पाए हैं? यह हम जानेंगे जाने माने दिग्गजों की जुबानी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.