किसान आंदोलन के 130 दिन पूरे हो गए हैं। अभी भी किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं कि तीनों कृषि कानून निरस्त किये जाएं और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी जामा पहनाया जाये। लेकिन अभी तक इसका कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि शनिवार को हरियाणा के रोहतक में सांसद अरविंद शर्मा के पिता को श्रद्धांजली देने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे थे, तभी किसानों ने वहां पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और काले झंडे भी दिखाये थे।
इसे भी पढ़ें : Mahaul Kya Hai कृषि कानूनों पर क्या कहता है बंगाल का किसान ? देखें वीडियो
वहीं, शुक्रवार को राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान के अलवर में हमला किया गया था। बता दें कि राकेश पर हमला करने वाले ABVP के कार्यकर्ता कुलदीप यादव समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि ये सब करके सरकार किसानों को कमजोर करना चाहती है। साथ ही इस हमले के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन भी किया था।
इसी के साथ आज का सबसे बड़ा सवाल में हम एंकर संदीप चौधरी के साथ जानेंगे कि क्या अब मार-पीट से निकलेगा समाधान? और क्या दो गुटों में बंट गए है किसान ? यह हम जानेंगे जाने माने दिग्गजों की जुबानी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.