आज यानी 15 दिसंबर को सूर्य का धनु राशि में गोचर होने जा रहा है। यह गोचर आज रात 9:20 से लगने जा रहा है। धनु बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशि है साथ ही यह एक अग्नि तत्व की राशि है। सूर्य के इस गोचर में कई संयोग बन रहे है। एक तरफ ये ग्रहण के ठीक एक दिन पहले हो रहा है। ज्योतिषविदों के अनुसार,इस साल का यह आखिरी सूर्य गोचर है। जिस वजह से कई सारी राशियों पर इसका असर देखने को मिलेगा। इस गोचर का परिणाम कई राशियों को आर्थिक लाभ के रूप में मिलेगा। तो साथ ही कई राशि के जातकों को सतर्कता भी बढ़तनी होगी। आपको बता दें कि सूर्य के गोचर से किस राशि के जातकों को नुकसान होगा और किस राशि के लिए जातकों के लिए ये बदलाव काफी लाभकारी होगा।
मेष राशि
सूर्य के गोचर का असर मेष राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा समय लेकर आएगा। आने वाले समय में मान सम्मान मिलेगा। साथ ही आपके करियर में भी काफी उन्नति होगी। आने वाले दिनों में इस राशि से जुड़े जातकों की नौकरी बदलने की संभावना है। नौकरी में उतार-चढ़ाव का समय देखने को मिलेगा। लेकिन ये उतार-चढ़ाव के लिए आपके पक्ष का ही होगा। खास बात ये है कि अब समाज में आपके और आपके परिवार का भी रूतबा बड़ेगा। जिससे आपको हर सुख मिलेगा।
वृषभ राशि
इस गोचर के दौरान सूर्य आपकी राशि से अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे। ये गोचर आपको अनुकूल परिणाम नहीं देगा। आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए। आपके सुखों में कमी आएगी। आमदनी में गिरावट हो सकती है। आपका स्वास्थ्य भी पीड़ित हो सकता है। काम में दिक्कतों के चलते मानसिक रूप से तनाव बना रहेगा। ससुराल पक्ष से समस्या हो सकती है। किसी अनुचित कार्य का परिणाम भी आप को भुगतना पड़ सकता है। शासन या प्रशासन द्वारा आपको दंडित भी किया जा सकता है। हालांकि आध्यात्मिक तौर पर यह समय काफी अनुकूल रहेगा और आपको अच्छे अनुभव होंगे।
मिथुन राशि
सूर्य ग्रहण आपके छठे भाव में होगा इसलिए बेवजह की बातों को लेकर भी आपको चिंता हो सकती है। इस दौरान आपमें आत्मविश्वास की कमी आ सकती है। कानूनी कार्यों को इस दौरान ना ही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। ऋण लिया था तो लेनदार इस दौरान आपसे वापस लेने की मांग कर सकता है।
कर्क राशि
इस राशि में सूर्य का गोचर छठे भाव में होगा। छठे भाग में सूर्य का गोचर अच्छे परिणाम देने वाला होता है। जिस वजह से आने वाले दिनों में कर्क राशि के जातकों के लिए काफी शुभ होने वाले है। आपको आर्थिक स्थिति से लेकर मानसिक स्थिति ठीक हो जाएगी। इस गोचर के प्रभाव का सबसे अच्छा असर नौकरी पर देखने को मिलेगा। नौकरी में आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। आपकी मेहनत का फल आपको जरूर मिलेगा। आने वाले दिनों में विरोधी आप पर हावी नहीं होगा। सरकारी क्षेत्र में भी काफी उत्तम परिणाम मिलेगा। परिवार के किसी व्यक्ति से आप का विवाद बढ़ सकता है।
सिंह राशि
इस गोचर की अवधि में सूर्य आपकी राशि से पंचम भाव में प्रवेश करेंगे। यहां सूर्य का गोचर अधिक शुभ नहीं माना जाता है। ऐसी स्थिति में आपको इस गोचर के मिश्रित परिणाम प्राप्त होंग। सूर्य इनकम में बढ़ोतरी का रास्ता दिखाएगा और समाज के रसूखदार लोगों से आप के संपर्क जुड़वाएगा। यही संपर्क भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होंगे, लेकिन इस गोचर के प्रभाव से आपकी संतान को कोई कष्ट हो सकता है, जिसकी वजह से आपकी चिंताएं बढ़ेंगी।
कन्या राशि
आपके तृतीय भाव में सूर्य ग्रहण घटित होगा, जिसके चलते साहस पराक्रम में कुछ कमी आएगी। आफ थोड़ा आलसी हो सकते हैं। छोटे भाई-बहनों के साथ मनमुटाव होने की भी संभावना है। गले या कान से संबंधी कोई स्वास्थ्य समस्या आपको हो सकती है।
तुला राशि
सूर्य का गोचर का प्रवेश तुला राशि के तीसरे भाव में होगा। जिसका फल इस राशि के लोगों को काफी अच्छा मिलेगा। आने वाले दिनों में इस राशि के लोग जो भी नया का शुरू करेंगे। उसमें इन लोगों को सफलता मिलेगा। जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सरकारी क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ होने के योग बने रहेंगे। लेकिन इन दिनों यात्रा कम से कम करें। क्योंकि यह यात्रा आपके किसी काम की नहीं होगी। इससे अच्छा आप समाज में होने वाले काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
वृश्चिक राशि
सूर्य आपकी राशि से दूसरे भाव में प्रवेश करेगा। आमतौर पर दूसरे भाव में सूर्य का गोचर अधिक अनुकूल नहीं माना जाता है, लेकिन आपके लिए यह धन वृद्धि का समय हो सकता है। आपने जो मेहनत अभी तक की थी, उसका उचित फल आपको मिलेगा और आप धन संचित करने में सफल होंगे। परिवार में आपका कद बढ़ेगा। आपमें वाणी दोष उप्पन्न हो सकता है और आप अभिमानवश कुछ अपशब्द अपने परिजनों से कह सकते हैं। कार्य क्षेत्र में यह गोचर आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा और आपकी स्थिति मजबूत होगी। आपको आप के वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा और वो हर काम में आपको सहयोग करेंगे।
धनु राशि
आपके द्वादश भाव में सूर्य ग्रहण होने से आपके मन में आध्यात्मिक विचार आ सकते हैं। मोक्ष प्राप्ति की कामना कुछ जातकों के मन में उठ सकती है। स्वास्थ्य का इस दौरान आपको ध्यान रखना होगा। अत्यधिक खर्च के कारण मानसिक तनाव हो सकता है।
मकर राशि
इस राशि के जातकों के लिए भी आने वाला समय मिला-जुला होगा। जिसका कारण द्वादश भाव है। सूर्य आपकी राशि से द्वादश भाव में प्रवेश करेगा। जो बारहवें भाव में सूर्य का गोचर अधिक अनुकूल फल देने वाला नहीं है। जिस वजह से इसका असर मिश्रित होगा। आपको स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही आर्थिक स्थिति भी खराब होती जाएगी। जिस वजह से आपकी चुनौतियां बढ़ती जाएगी।
कुंभ राशि
सूर्य का गोचर आपकी राशि से एकादश भाव में होगा। यदि आप व्यापार करते हैं तो काम में वृद्धि होगी और आपकी आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति वाली कहावत चरितार्थ होगी। आपकी सामाजिक और आर्थिक दोनों ही रूपों में समृद्धि होगी। समाज के वरिष्ठ और गणमान्य लोगों से आपके संपर्क स्थापित होंगे, जो भविष्य में आपके लिए कारगर साबित होंगे। इस गोचर के प्रभाव से आपके प्रेम जीवन में कुछ समस्याएं अवश्य आ सकती हैं। आपकी महत्वाकांक्षाऐं काफी बढ़ जाएंगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपकी संतान के लिए यह गोचर अनुकूल रहेगा।
मीन राशि
आपके नवम भाव में सूर्य ग्रहण के होने से आपमें धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों में जानने की उत्सुकता देखी जा सकती है। शिक्षार्थियों को इस दौरान अपने गुरुजनों से कोई जरूरी सलाह मिल सकती है। जीवनसाथी के पक्ष के लोगों से बातचीत के दौरान गलत व्यवहार करने से बचें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.