Aaj ka Rashifal 24 August 2020: आज दिनांक 24अगस्त 2020 और दिन सोमवार (Somwar ka Rashifal) है। आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ?
कुल 12 राशियां होरोस्कोप (Horoscope) होती है और हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ?
दरअसल ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यानी आपके लिए आज का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब। आप यहां अपनी राशि के अनुसार आज का अपना राशिफल (Rashifal) जान सकते हैं और बताए गए सुझावों को अपनाकर अपने दिन को खास बना सकते हैं।
स्वास्थ्य के लिये आज आपको पसीना बहाना पड सकता है।आज कारोबारियों को कोई बड़ा लाभदायक ऑर्डर मिलेगा। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े व्यापार में अच्छी उन्नति होगी। जीवनसाथी ग़ृहस्थी की गाड़ी चलाने मे आपसे अधिक सहायक सिधिद होगी, प्रेम प्रसन्ग के लिये आज का दिन अच्छा है।
शुभ अंक-9
शुभ रंग-मैरुन
आज परिवार में किसी सदस्य को लेकर आप परेशान हो सकते हैं।नौकरी कर रहे जातकों के लिये दिन अच्छा रहने वाला है। रचनात्मक कार्यों में आपका मन लगेगा। युवा जातक आज प्रणय आवेदन कर सकते हैं।दाम्पत्य जीवन आज आपका अच्छा रहेगा।शिक्षा के लिये आज आपको नये मार्ग दिशा मिल सकता है।
शुभ अंक-6
शुभ रंग-सफेद
आज आपके पैरों में तकलीफ महसूस कर सकते हैं।आज आर्थिक लाभ की स्थिति बनेगी।आज जमीन और सम्पत्ति से जुड़े व्यवसाय से धन अर्जित करेंगे। आज आपको बिजली के अपकरणों के साथ लापरवाही ना करें अन्यथा चोट चपेट लग सकती है।विवाह के लिये आज आपको नये प्रस्ताव मिल सकता है।
शुभ अंक-5
शुभ रंग-हरा
आज स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या का निदान होगा।आज सामाजिक काम में आपका दिन व्यतीत होगा। आर्थिक मामलों में आज प्रगति का दिन है। प्रॉपर्टी और संपत्ति के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए के लिये कोई अच्छी डील मिल सकती है।दाम्पत्य जीवन आज आपको तीसरे को प्रवेश को रोकना चाहिये अन्यथा परिणाम ठीक नहीं होगा।
शुभ अंक-2
शुभ रंग-सफेद
अपनी जिम्मेदारियो को पूरा करने के लिये आज आपका बचाया हुआ धन आप खर्च कर सकते है।आज कारोबार में जोखिम लेने से बचना चाहिये।आज निजी रिश्तों को बातो को दूसरों के समक्ष शेयर न करें अन्यथा प्रेम जीवन में संकट उत्पन्न हो सकता है।संतान के प्रति आज आप अधिक ही सजग रहेगे।
शुभ अंक-1
शुभ रंग- लाल
आज नया काम शुरू करने की सम्भावना बनेगी। आप निश्चित रूप से मानसिक स्तर पर बहुत बेहतर महसूस करेंगे।दाम्पत्य जीवन मे प्रेम बना रहेगा।रोमांश के लिये समय मिलेगा। शिक्षा को लेकर आज असमंजस की स्थिति रहने वाली है सही निर्णय के लिये आपको अपने माता पिता की सलाह लेना चाहिये।
शुभ अंक-7
शुभ रंग-आसमानी
स्वास्थ्य के मामले में आझ आपका दिन काफी शानदार रहने वाला है।आज ऑफिस के सहकर्मी कामो में आपकी सहायता करेंगे। खानपान के काम से अच्छा मुनाफा हो सकता है।जीवनसाथी के स्वास्थय को लेकर आप कुछ चिन्तित रह सकते है।छात्रो के लिये आज को दिन ठीक रहेगा।
शुभ अंक-6
शुभ रंग-गुलाबी
आप किसी विशेष कारण से आज किसी यात्रा पर जा सकते है,।आज आप परिवार की जरूरतों पर धन खर्च् कर सकते है। वैवाहिक जीवन की गाड़ी ठीक प्रकार से चलती रहेगी।प्रेमी से आपको कुछ अनबन की स्थिति दिखायी दे रही है।अपने संतान से संबंधित शिकायत प्राप्त हो सकती है।
शुभ अंक-9
शुभ रंग-लाल
बिना बात के अनावश्यक विवादों से बचना चाहिये अन्यथा फंस सकते है। आज आप किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं जिनका आने वाले दिनों में आपको लाभ भी प्राप्त हो सकती है।आनलाईन आज आप शापिंग कर सकते है।विवाह के योग्य जातको के लिये अनकूल दिन रहने वाला है।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-पीला
आज नौकरी और कारोबार के मामले में दिन सामान्य रहेगा।आज पैतृक सम्पत्ति के मामलों मे कुछ कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है।आज भाई बहन के साथ आज आपका तालमेल बेहतर रहने वाला है।आज दाम्पत्य जीवन सुखमय रहने वाला है।संतान का सुख अच्छा रहने वाला है।
शुभ अंक-8
शुभ रंग-काला
आज किसी सामाजिक सेवा कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं। आज आपको आपके परिजनों से लाभ मिलने की संभावना है,व्यवसाय के सम्बन्ध में आज आप निश्चिन्त रहेगे। जीवनसाथी के साथ कुछ खास समय बीता सकते है बच्चो के विषय में आज आप कठोर निर्णय लेना चाहते है किन्तु यह ठीक नहीं है।
शुभ अंक-4
शुभ रंग-आसमानी
सिर दर्द से बचना चाहिये।अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से पूर्ण कर पायेंगे।आर्थिक मामलों में आज प्रगति का दिन है। किसी का सहयोग और साथ आज आपके उन्नति का कारण बन सकता है। आज वैवाहिक जीवन में आपसी स्नेह और सहयोग बना रहेगा।प्रेम जीवन में भी अच्छी स्थिति रहेगी।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-सुनहरा
सूर्योदय - 05:55 ए एम
सूर्यास्त - 06:51 पी एम
चन्द्रोदय - 11:17 ए एमच
न्द्रास्त - 10:43 पी एम
शक सम्वत - 1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत - 2077 प्रमादी
माह-भाद्रपद
पक्ष-शुक्ल
तिथि-षष्ठी - 02:31 पी एम तक
नक्षत्र-स्वाती - 03:20 पी एम तक
योग- ब्रह्म - 12:30 ए एम, अगस्त 25 तक इन्द
करण- तैतिल - 02:31 पी एम तक गर - 01:23 ए एम, अगस्त 25 तक
अभिजित मुहूर्त-11:57 ए एम से 12:49 पी एम
अमृत काल- 07:11 ए एम से 08:40 ए एम 05:41 ए एम, अगस्त 25 से 07:11 ए एम, अगस्त 25
राहुकाल- 07:32 ए एम से 09:09 ए एम
चन्द्र वास- पश्चिम
दिशा शूल-पूर्व
सूर्य राशि-सिंह
चंद्र राशि-तुला
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.