---- विज्ञापन ----
News24
Saptahik Rashifal (2 to 8 May ) : कल से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ऐसे में तमाम लोगों में मन में सवाल उठना लाजमी है कि यह सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है। लोगों के मन में ये जिज्ञासा भी होती है कि ये सप्ताह उनके लिए शुभ रहेगा, सामान्य रहेगा या फिर खराब। दरअसल हमारे जीवन में राशि के हिसाब से दिन, महीना और साल की तरह सप्ताह का भी खास असर पड़ता है।
इस सप्ताह गोचर ग्रह में सूर्य तथा राहु मेष राशि में शुक्र तथा बृहस्पति मीन राशि में मंगल ग्रह शनि ग्रह कुंभ राशि में बुध वृष राशि में केतु तुला राशि में चलित रहेंगे। 3 मई को मंगल पूर्व भा नक्षत्र में तथा 8 मई को बुध रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लेगा। सप्ताह के दौरान सूर्य भरनी नक्षत्र में संचारित रहेगा । सूर्य उत्तरायण तथा ग्रीष्म ऋतु है।
इस सप्ताह किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार, हर वर्ग के लिए और हर राशि वालों के लिए ज्योतिष शोधकर्ता डॉ. एम एस लालपुरिया विस्तार से सप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal: (2 to 8 May ) लेकर आए हैं।
ये सप्ताह विभिन्न राशि के जातकों के लिए किस तरह का होने वाला है, आइये जानते हैं...
मेष लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा वैसे अच्छा चलेगा लेकिन अधिक लाभ नहीं होगा। व्यापार के संबंध में निर्णय लेने का अभाव रहेगा आत्मविश्वास कम रहेगा। विनियोग तथा प्रतिभूतियों से जातक को लाभ होगा। जातक संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल नहीं होगी तथा जातक को प्यार और रोमांस में भी समस्या रहेगी। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
वृष लग्न वाले जातकों को व्यापार तथा व्यवसाय इसमें अधिक लाभ नहीं होगा यथास्थिति बनी रहेगी। जातक को विनियोग प्रतियोगिताओं से लाभ होगा तथा जातक को अपने मित्रों का भी सहयोग मिलता रहेगा। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा प्यार और रोमांस में भी सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मिथुन लग्न वाले जातकों को तथा व्यवसाय से लाभ होगा व्यापार अच्छा भी चलेगा। जातक को अपने मित्रों से सहयोग का अभाव रहेगा । विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ के अवसर बनेंगे। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल नहीं होगी तथा जातक को प्यार तथा रोमांस में भी समस्या रहेगी तथा जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लेकिन दुर्घटनाग्रस्त अथवा शरीर का कष्ट हो सकता है।
कर्क लग्न वाले जातकों को व्यापार तथा व्यवसाय में लाभ नहीं होगा लेकिन अन्य साधनों से आए बनी रहेगी। जातक को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से भी लाभ होगा तथा जातक को प्रतियोगी परीक्षा में या उसकी संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी प्यार तथा रोमांस में कोई समस्या नहीं रहेगी जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
सिंह लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ भी होगा जातक को मानसिक चिंता रहेगी नींद आने में समस्या रहेगी। जातक को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा संतान को भी लाभ होगा। प्यार तथा रोमांस में कोई समस्या नहीं रहेगी तो जातक का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
कन्या लग्न वाले जातकों को व्यापार तथा व्यवसाय से लाभ होगा और व्यापार अच्छा भी चलेगा। लेकिन इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ नहीं होगा लाभ की जगह हानियों के अवसर मिलेंगे। संतान को सदस्यों को भर्ती की परीक्षा में सफलता हासिल होगी कोई समस्या नहीं होगी तथा जातक को प्यार और रोमांस में भी समस्या नहीं होगी। जातक का स्वास्थ्य थोड़ा सा नरम रहेगा।
तुला लग्न वाले जातकों को व्यापार के सदस्य से लाभ होगा और व्यापार अच्छा भी चलेगा। लेकिन पार्टनरशिप व्यवसाय में हानि होने के अवसर बढ़ेंगे या धोखा हो सकता है। जातक को अथवा उसकी संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी तथा जातक को प्यार और रोमांस में भी बाधा बनी रहेगी। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा जातक को चोट लगने की संभावना बनी रहेगी।
और पढ़िए - Somwar Ke Upay: सोमवार को इन उपायों से खुश होते हैं भोले भंडारी, खुलेगी किस्मत, होगी धन वर्षा
वृश्चिक लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ होने के योग बनेंगे। जातक की संतान को भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी जो सेवा में है उनका सेवा में नया पद मिल सकता है या पदोन्नति के हो सकती है। जातक को पार्टनरशिप से लाभ होगा तथा ग्रस्त जीवन अच्छा चलेगा। जातक का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
धनु लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ भी होगा जातक को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से भी लाभ होने के अवसर बनेंगे लेकिन भाई बंधुओं में परस्पर सहयोग और प्रेम का अभाव रहेगा। जातक की संतान को तथा स्वयं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल नहीं होगी और प्यार रोमांस में भी समस्या रहेगी । जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
मकर लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय बहुत अधिक अच्छा नहीं चलेगा नहीं ही लाभ होगा इन्हें व्यापार तथा व्यवसाय में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। विनियोग तथा प्रतिभूति से भी लाभ नहीं होगा तथा जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी। प्यार से रोमांस में भी सफलता मिलेगी तथा शतक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
कुंभ लग्न वाले जातकों का व्यापार कर्तव्य से अच्छा चलेगा लाभ भी होगा जातक को विनियोग तथा प्रतिभूति से भी लाभ होने के अवसर बनेंगे तथा धन संपदा में वृद्धि होगी। जातक गहने तथा आभूषण इत्यादि पर खर्चा कर सकता है साहस बढ़ेगा तथा शत्रु परास्त होंगे। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा प्यार और रोमांस में भी सफलता मिलेगी। जातक का स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा।
मीन लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा आई भी होगी अथवा इनकम भी होगा। सप्ताह के दौरान जातक का खर्चा बढ़ सकता है स्थाई विनियोग के भी अवसर मिलेंगे जातक को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से हानि हो सकती है परिवार में कोई ऐसी घटना घटित हो सकती है जिससे मन को पीड़ा हो सकती है। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी तथा जातक को प्यार और रोमांस में कोई समस्या नहीं रहेगी। जातक का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
और पढ़िए - आज का राशिफल यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.