---- विज्ञापन ----
News24
Numerology Horoscope 22nd May 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा। आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार।
आज 22 मई 2022 और दिन रविवार है। आज की तिथि को अगर हम जोड़ करके (2+2+5+2+0+2+2=6) देखें तो अंक 6 बनता है। 6 अंक का स्वामी शुक्र का कारक माना गया है। जो विवाह सौंदर्य भोग विलास विवाह सुख, लव लाइफ रोमांस एवं समृद्धि धन के कारक माने जाते हैं। जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।
मूलांक- 1
यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1।
करियर- कार्य क्षेत्र मे लाभ प्राप्त होगा आज कोई खुशखबरी आपको प्राप्त हो सकती है।
मनी- धन को लेकर सतर्क रहें स्थिति गंभीर हो सकती है धन अधिक खर्चा ना करें।
लव रिलेशनशिप- परिवार में तनाव बना रहेगा किसी से विवाद हो सकता है इसलिए अपनी वाणी में क्रोध पर नियंत्रण रखें।
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य में बदलाव होंगे आज मेहनत करने से तबियत दुरुस्त रहेगी।
शुभ रंग- हल्का सुनहरा
उपाय- सूर्य के बीज मंत्रों का जप करें।
मूलांक- 2
यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2।
करियर- आज मेहनत का फल प्राप्त होगा मगर कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी मेहनत से धन लाभ हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- आज परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा दांपत्य जीवन में भी खुशी रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें मौसमी इनफेक्शंस होने की संभावना है।
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- गेहूं आज रसोई घर में जरूर लाकर रखें।
मूलांक- 3
यदि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3।
करियर- करियर में बदलाव आएंगे आज मेहनत का परिणाम भी प्राप्त होगा व्यवसाय में भी लाभ प्राप्त हो सकता है।
मनी- आर्थिक स्थितियों मैं चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है धन आने की उम्मीद से आज निराश हो सकते हैं।
लव रिलेशनशिप- पारिवारिक जीवन में मानसिक तनाव हो सकता है इसीलिए आज अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं और वाणी पर संयम रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य आज स्वास्थ्य मिलाजुला रहेगा तनाव होने की वजह से थकावट महसूस कर सकते हैं।
शुभ रंग- पीला
उपाय- आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।
मूलांक- 4
अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4।
करियर- कार्य क्षेत्र में तनाव महसूस करेंगे आज कोई शत्रु आपकी निंदा कर सकता है इसीलिए काम पर अधिक से अधिक ध्यान दें कर के चले।
मनी- अचानक से आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा मगर धन अधिक खर्च ना करें नहीं तो आने वाले समय में धन से संबंधित परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।
लव रिलेशनशिप- परिवार का सहयोग बना रहेगा मगर दांपत्य जीवन में तनाव महसूस होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें अधिक भार का एवं तला हुआ ना खाएं।
शुभ रंग- लाल
उपाय- धर्म स्थान पर तांबे के पात्र का दान करें।
मूलांक- 5
यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच।
करियर- कार्य क्षेत्र में कोई खुशखबरी आ सकती है जिसकी वजह से आप आज खुश रहेंगे एवं व्यापार में मेहनत करने की आवश्यकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति में बदलाव आएंगे धन आने की खबर मिल सकती है मगर आने वाले समय में धन लाभ होगा।
लव रिलेशनशिप- यदि विवाह नहीं हुआ है तो विवाह से संबंधित कोई खुशखबरी आ सकती है एवं परिवार में भी खुशी का माहौल बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपने आप को तनावमुक्त महसूस करेंगे।
शुभ रंग- पिंक
उपाय- सूर्यनारायण को कुमकुम मिला करके अर्ध दें।
मूलांक- 6
यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6।
करियर- लाभ प्राप्त होगा बिगड़े काम बनेंगे। व्यवसाय में तरक्की प्राप्त होगी उच्च पद का शुभारंभ हो सकता है। मीडिया के क्षेत्र के लोगों को आज लाभ प्राप्त होगा।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा धन के क्षेत्र में नए रास्ते खुलेंगे। धन प्राप्त हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी और साथ ही प्रेमी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ऊर्जावान रहेंगे जिसके कारण आज अपने आप को खुशनुमा महसूस करेंगे।
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय- नमक का दान करें।
मूलांक- 7
यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7।
करियर- करियर में तनाव महसूस करेंगे। व्यवसाय में शत्रु से बचे। आज कार्यक्षेत्र में आपकी निंदा भी हो सकती है इसीलिए क्रोधित होकर के किसी से बात ना करें।
मनी- धन को लेकर किसी पर भी विश्वास करके ना चले नहीं तो धोखा हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- परिवार में आज माता याद माता जैसी महिला से कल है होने की संभावना है इसीलिए अपने आप को शांत रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खाने-पीने पर नियंत्रण रखें बाहर का खाना खाने से बचें।
शुभ रंग- बैंगनी
उपाय- सूर्यनारायण को गंगाजल मिला करके अर्ध दें।
मूलांक- 8
अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8।
करियर- कार्यक्षेत्र में अचानक से प्रमोशन मिल सकता है व्यवसाय में लाभ होगा। आज कार्य क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी मगर मेहनत करने की आवश्यकता है इसीलिए मेहनत जरूर करें।
मनी- धन को लेकर स्थिति गंभीर रहेगी धन आते-आते रुकेगा जिसकी वजह से तनाव हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- मूड स्विंग की वजह से आज परिवार में कलह कर सकते हैं इसीलिए शांत रहें और सबसे हंस कर बात करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बना रहेगा मगर पुराने रोगों का ध्यान रखने की आवश्यकता है पुराने रोग उभर के बता सकते हैं।
शुभ रंग- पर्पल
उपाय- लाल फल का दान करें।
मूलांक- 9
आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9।
करियर- नौकरी में प्रमोशन होगा साथ ही व्यवसाय में भी कोई खुशखबरी आ सकती है।
मनी- आर्थिक स्थिति का ध्यान रख कर के चले अनावश्यक धन खर्चा ना करें।
लव रिलेशनशिप- नए रिश्ते की शुरुआत होगी परिवार के साथ खुशमिजाज माहौल बनेगा।
स्वास्थ्य- सर दर्द होने की संभावना है मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है अधिक क्रोध ना करें।
शुभ रंग- मेहरून
उपाय- लाल रंग के पुष्प जल में डालकर के सूर्य नारायण को अर्पित करें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.