---- विज्ञापन ----
News24
Numerology Horoscope 19th May 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा। आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार।
आज 19 मई 2022 और दिन गुरुवार है। आज की तिथि को अगर हम जोड़ करके (1+9+5+2+0+2+2=3) देखें तो अंक 3 बनता है। 3 अंक का स्वामी बृहस्पति माना गया है। जो ज्ञान विवाह सुख समृद्धि धन के कारक माने जाते हैं।
और पढ़िए - Chanakya Niti: ऐसे लोगों के साथ रहने से आपका जीवन भी हो सकता है बर्बाद
मूलांक- 1
यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1।
करियर- कार्यों में आप को लाभ प्राप्त होगा आज के दिन कार्य क्षेत्र में मान सम्मान तरक्की प्राप्त होगी आप चर्चा में बने रहेंगे। व्यापार में रुके हुए कार्य आज के दिन पूरे होंगे।
मनी- धन लाभ हो सकता है मगर धन कहीं पर भी निवेश ना करें।
लव रिलेशनशिप- संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। रूठे हुए रिश्ते वापस आएंगे।
स्वास्थ्य- आज के दिन स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है नेत्र एवं लिवर से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
शुभ रंग-पीला
उपाय -गेहूं खरीद कर लाए।
मूलांक- 2
यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2।
करियर- जॉब एवं व्यवसाय में संघर्ष हो सकता है। आसपास के लोगों से सावधान रहें।
मनी- आर्थिक स्थिति में तंगी हो सकती है अनावश्यक धन खर्चा हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है मगर क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। उदित होने के कारण आप अपने मित्रों को खो सकते हैं आज।
स्वास्थ्य- सेहत का ध्यान रखें कफ एवं सर्दी की समस्या हो सकती है।
शुभ रंग- हल्का गुलाबी
उपाय- कृष्ण जी की पूजा आराधना करें।
और पढ़िए – Vastu Tips: घर में मनी प्लान का पौधा लगाने से कभी नहीं होती पैसों की कमी, बस करें ये काम
मूलांक- 3
यदि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3।
करियर- आज सफलता प्राप्त हो सकती है करियर में व्यवसाय में लाभ होगा नया काम आने की संभावना है।
मनी- आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा रुका हुआ धन वापस मिलेगा।
लव रिलेशनशिप- पारिवारिक एवं वैवाहिक रिश्ते मधुर होंगे। परिवार के साथ समय बीतेगा।
स्वास्थ्य- सेहत आज अच्छा रहेगा पुरानी बीमारियों छुटकारा मिलेगा।
शुभ रंग- सुनहरा
उपाय- विष्णु सहस्त्र नामावली का पाठ पढ़ा।
मूलांक- 4
अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4।
करियर- कार्यक्षेत्र में मेहनत करने की आवश्यकता है। व्यवसाय में नया काम शुरू ना करें आज।
मनी- अचानक से धन लाभ होने की संभावना है। रुका हुआ धन अचानक से मिल सकता है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में खटास आ सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें। नहीं तो साथी को नाराज करेंगे।
स्वास्थ्य- सेहत का ध्यान रखें अचानक से स्वास्थ्य में गड़बड़ हो सकती है।
शुभ रंग- बैंगनी
उपाय- पीले फल भगवान विष्णु जी को अर्पित करें।
मूलांक- 5
यदि आपने किसी भी महीने की 5, 23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच।
करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। इंटरव्यू अच्छा जाने की संभावना है। व्यापार में लाभ होगा।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। धन को लेकर के कोई खुशखबरी आ सकती है।
लव रिलेशनशिप- रिश्ते मधुर रहेंगे। संबंधों में और करीब आ सकते हैं। प्रेमी के साथ घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा मगर चोट चपेट से बचकर के रहे।
शुभ रंग- हल्का नीला
उपाय- कृष्ण जी को बांसुरी अर्पित करें।
मूलांक- 6
यदि आपने किसी भी महीने की 6, 24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6।
करियर- लाभ प्राप्त होगा बिगड़े काम बनेंगे। व्यवसाय में तरक्की प्राप्त होगी उच्च पद का शुभारंभ हो सकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा धन के क्षेत्र में नए रास्ते खुलेंगे।
लव रिलेशनशिप- प्रेमी से मुलाकात होगी यदि प्रेम तलाश रहे थे तो आज तलाश समाप्त होगी।
स्वास्थ्य- सेहत का ध्यान रखें नेत्रों में खुजली जलन इन्फेक्शन होने की संभावना है।
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- तुलसी के पौधे लक्ष्मी नारायण मंदिर में दान करें।
मूलांक- 7
यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7।
करियर- करियर में तनाव महसूस करेंगे। व्यवसाय में शत्रु से बचे।
मनी- धन को लेकर किसी पर भी विश्वास करके ना चले नहीं तो धोखा हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- घर परिवार में कलह होने की संभावना है। बेवजह कोई मुद्दा ना बनाएं। विवाद उत्पन्न हो सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खाने-पीने पर नियंत्रण रखें बाहर का खाना खाने से बचें।
शुभ रंग- जामुनी
उपाय- भगवान विष्णु जी को हल्दी अर्पित करें।
मूलांक- 8
अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8।
करियर- कार्यक्षेत्र में अचानक से प्रमोशन मिल सकता है व्यवसाय में लाभ होगा।
मनी- धन को लेकर लाभ प्राप्त होगा। रुका हुआ धन वापस आएगा।
लव रिलेशनशिप- रिश्तों में मधुरता रहेगी परिवार मित्रों के साथ समय बीतेगा शाम का समय खुशनुमा होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बना रहेगा मगर पुराने रोगों का ध्यान रखने की आवश्यकता है पुराने रोग उभर के बता सकते हैं।
शुभ रंग- हल्का नीला
उपाय- मंदिर में पीला त्रिकोण झंडा दान करें।
मूलांक- 9
आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9।
करियर- जॉब में सफलता मिलेगी। उच्च पद पर बैठे हुए मित्र का सहयोग मिल सकता है। व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा।
मनी- आर्थिक स्थिति का ध्यान रखें धन लेनदेन करने से पहले सोच लें।
लव रिलेशनशिप- नए रिश्ते की शुरुआत होगी परिवार के साथ खुशमिजाज माहौल बनेगा।
स्वास्थ्य- सर दर्द होने की संभावना है मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है अधिक क्रोध ना करें।
शुभ रंग- लाल
उपाय- लाल गौ माता को गुड़ और चने की दाल खिलाएं।
और पढ़िए - आज का राशिफल यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.