नई दिल्ली (19 दिसंबर): नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार द्वारा कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर की जा रही पहल पर विपक्षी पार्टियों के जोरदार हमले का पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के कानपुर में हुई परिवर्तन रैली में जोरदार जवाब दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग ढोल पीटते थे कि राजीव गांधी प्रधानमंत्री ने तो वह इस देश में कंप्यूटर लाए, मोबाइल लाए, आज जब मैं कहता हूं मोबाइल को बैठक बनाओं तो कहते हैं कि मोबाइल कहा हैं? पीएम ने यहां एक बार फिर डिजिटल ट्रांजेक्शन का बात कही और कहा कि मोबाइल को अपना बैंक बना लें। चाय पीएं और अपने मोबाइल से पेमेंट करें।