---- विज्ञापन ----
News24
के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उदयपुर में शुरू होने जा रहे नव चिन्तन शिविर को लेकर दावा किया है कि युवाओं को अब पार्टी में और भी ज्यादा तरजीह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस युवाओं को साथ लेकर बोजेपी को चुनोती देने की रणनीति बनाएगी।
जयपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस शिविर में 400 से भी ज्यादा कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। इनमें से ज्यादातर पार्टी नेता 40 साल से कम उम्र के है जो यह संकेत देता है कि अब युवाओं को भी पूरा मौका मिलेगा। 13 से 15 मई तक होने जा रहे शिविर के मुख्य मुद्दों पर पायलट ने कहा कि इसमें अब तक हुए ग्राउंड लेवल के फीड बैक के आधार पर आगे बढ़ने की रणनीति पर बड़ा फैसला संभव है।
पायलट ने देश के सभी राज्यों में पार्टी कार्यकर्ताओं से फीड बैक मिलने की भी बात कही और कहा कि आज सही समय पर यह नव चिंतन शिविर हो रहा है क्योंकि बीजेपी केवल असल मुद्दों से जनता का ध्यान बंटा रही है। उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि पार्टी संगठन में इस शिविर के बाद कोई बड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगा।
शिविर के जरिये बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में जनता को और बेहतर तरीके से बताये जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी सरकार को चुनौती देने में सक्षम है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर ध्यान बंटाने की कोशिश में जुटी हुई है जो कि देश के लिए खतरनाक साबित होगा। ऐसे में इस लिहाज़ से नव चिंतन शिविर पार्टी की भविष्य की रणनीति के लिहाज़ से बड़ा कदम साबित होगी।
पत्रकारों से हुई बातचीत में पायलट ने आगे कहा है कि अपने शासन के आठ सालों में मोदी सरकार ने केवल पिछली सरकारों के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी पर ही राजनितिक आरोपों का आरोपों का ठीकरा फोड़ने का काम किया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.