---- विज्ञापन ----
News24
जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने मंगलवार को यहां न्यायमूर्ति एसएस शिंदे (New Chief Justice of Rajasthan High Court) को राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई। मिश्र ने इस अवसर पर राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अपराह्न चार बजे न्यायमूर्ति शिंदे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने अंग्रेजी में पद की शपथ ली। वह राजस्थान उच्च न्यायालय के 39वें मुख्य न्यायाधीश हैं।
उल्लेखनीय है कि शिंदे राजस्थान हाईकोर्ट के अब तक के इतिहास में सबसे कम कार्यकाल वाले दूसरे मुख्य न्यायाधीश होंगे। इनका कार्यकाल करीब 42 दिन का होगा। जस्टिस अकील कुरैशी के रिटायरमेंट के बाद से ही राजस्थान हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद करीब साढ़े 3 माह से खाली चल रहा था
2008 में बने थे हाईकोर्ट जज
नए चीफ जस्टिस शिंदे ने अपने करियर की शुरूआत वकालत से की थी। 9 अप्रेल, 1987 को वे वकालत के लिए एनरोल हुए। शिंदे को नवंबर 1995 में औरंगाबाद में बॉम्बे हाईकोर्ट, बेंच में महाराष्ट्र सरकार के सहायक सरकारी वकील/अतिरिक्त लोक अभियोजक के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके बाद 29 अक्टूबर 1997 को, उन्हें नई दिल्ली में भारत के सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए सरकारी अधिवक्ता के कार्यालय में एक अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया। सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण मामलों में पैरवी की। इसके बाद 17 मार्च, 2008 को वे बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस बने।
आपराधिक मामलों के वकील भी रहें हैं शिंदे
वहीं सरकारी वकील के रूप में 16 मई 2002 से सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए सिविल के साथ-साथ आपराधिक मामलों में भी वकालत करने के साथ ही सिविल अपील/आपराधिक अपील सहित कई मामलों में अदालती कार्रवाई में शामिल हुए।
फादर स्टेन स्वामी की प्रशंसा कर चुके हैं
वहीं बीते साल जस्टिस शिंदे की अध्यक्षता वाली बॉम्बे हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने एल्गार परिषद के आरोपी दिवंगत फादर स्टेन स्वामी की प्रशंसा में एक मौखिक बयान पर एनआईए की आपत्ति के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.