---- विज्ञापन ----
News24
जयपुर: राजस्थान में रीट परीक्षा से जुड़े विवादों के बीच राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं(RAS) के अभ्यर्थियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। इन अभ्यर्थियों की मांग है कि आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए। इस संबंध में राजस्थान के अलग- अलग हिस्सों में धरने और प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी जयपुर में भी छात्रों ने बुधवार शाम को शांति पूर्वक ढंग से कैंडल मार्च निकालकर इस परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग रखी। अभ्यर्थियों ने बीती शाम जयपुर के रिद्धि-सिद्धि सर्किल से गुर्जर की थड़ी तक शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज करवाया।
गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RAS मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन दिनांक 25,26 फरवरी को करवाया जाना प्रस्तावित है। लेकिन मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए। वहीं कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे छात्र अभिषेक शर्मा ने बताया कि आज के माहौल में कोई भी प्रतियोगी परीक्षा विवादों से बच नहीं पाई है। रीट और पटवारी रिजल्ट ने पारदर्शिता की पोल खोलकर रख दी है और अब समय से पहले RAS मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाकर अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
अभिषेक शर्मा ने आगे बताया कि इस बार RPSC द्वारा मुख्य परीक्षा के सिलेबस में विज्ञान विषय में 70 प्रतिशत के साथ मैनेजमेंट विषय में भी बड़ा बदलाव किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सिलेबस पूरा करने का समय नहीं मिला और पिछली भर्ती के मुकाबले इस भर्ती के अभ्यर्थियों को कम समय मिला है।
छात्रों ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ज्यादा समय तक कोचिंग संस्थान बन्द रहे हैं, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसे में तैयारी पूरी करने के लिये छात्रों को थोड़ा वक्त और दिया जाए। कैंडल मार्च में शामिल छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग से तुलना करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब UPSC ने सिलेबस में बदलाव किया था तो आठ महीने का समय दिया था लेकिन RPSC ने UPSC के मुकाबले आधा समय भी नहीं दिया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.