---- विज्ञापन ----
News24
जयपुर: डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में देशमें कोरोना से 47 लाख मौतों पर युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है। राजस्थान यूथ कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मांग रखी है कि केंद्र सरकार को देशवासियों से माफी मांगने के साथ प्रति पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की मुआवजा देना चाहिए।
यूथ कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी से पिछले दो वर्षों में हमने लाखों देशवासियों को खोया है। घर-घर में मौतें हुई हैं। मोदी सरकार ने मृतकों के परिवारों की सहायता करने के बजाए लाशों पर राजनीति की है। मोदी सरकार ने कोरोना से देशभर में 4.8 लाख मौतें होना बताया है, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हालिया बयान के मुताबिक भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। महामारी के दौरान पिछले दो वर्षों में 47 लाख से अधिक लोगों की जान गई है। यह आंकड़ा मोदी सरकार घोषित आंकड़े से दस गुना अधिक है।
राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि देश ने लोगों की मौतों पर झूठ बोलने वाली सरकार पहली बार देखी है। भाजपा सरकार को जनता की नहीं बल्कि सिर्फ अपनी सत्ता की फिक्र है। यही कारण है कि भारत स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में पिछड़ रहा है। भाजपा सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार करने में विफल रही है। इतना ही नहीं, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदतर हुई है। वर्ष 2020 में 72% मौतें अस्पताल के बाहर हुई हैं, ये आंकड़ा भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को बयां करने के लिए काफी है।
वहीं, राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा ने कहा कि देश में कुप्रबंधन की स्थिति देखिए, लाखों मृतकों की मौत का सरकार के पास कोई रिकॉर्ड ही नहीं है। मोदी सरकार ने लोगों को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर बर्बादी वाले दिन दिखाए हैं। जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
वहीं, राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन महासचिव आयुष भारद्वाज ने बताया कि युवा कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि हर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा देकर उनकी आर्थिक सहायता करे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.