---- विज्ञापन ----
News24
जयपुर: उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से प्री-मानसून (Pre-Monsoon rain) की बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे महीनों तक चली भीषण गर्मी से राहत मिली है। अब कई राज्यों में मॉनसून दस्तक दे चुका है तो कुछ राज्यों में चंद दिनों के भीतर आने वाला है।
आपको बता दें कि राजस्थान इन दिनों मानसून 2022 की बारिश में भीग रहा है। जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, बूंदी सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान 12 जिलों में 3 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
जल्द होगी मानसून की एंट्री
ऐसे में जो लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनके लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। प्रदेशवासियों को मानसून का अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। राज्य में मानसून की एंट्री कुछ देरी से होगी। अभी मौसम विभाग 25 जून तक मानसून के आने की संभावना व्यक्त की है। लेकिन अब 25 के बाद ही प्रवेश होगा। ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 25 से 30 जून के बीच मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में मानसून कोटा संभाग के पास से होते हुए एमपी पहुंचा है। राज्य में मानसून के प्रवेश करने में कुछ समय लगेगा। 22 जून से कुछ जिलों में प्री मानसून बारिश में कमी आएगी। 23 जून से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क होने लगेगा। हालांकि, कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। 23 के बाद अगले तीन-चार दिन मौसम शुष्क ही रहेगा। तापमान में भी फिर से वृद्धि होगी मगर लू नहीं चलेगी। मौसम के इस शुष्क चरण के बाद जब फिर से सिस्टम बनेगा, उसके साथ मानसून की एंट्री होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.