---- विज्ञापन ----
News24
जयपुर: जस्टिस सम्भाजी शिवाजी शिंदे (Justice Sambhaji Shivaji Shinde) अब राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के नये मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Rajasthan High Court) होंगे। आज मंगलवार शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र (Governer Kalraj Mishra) ने जस्टिस सम्भाजी शिवाजी शिंदे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। जस्टिस एस एस शिंदे ने राजस्थान हाईकोर्ट के 39वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है।
उल्लेखनीय है कि शिंदे राजस्थान हाईकोर्ट के अब तक के इतिहास में सबसे कम कार्यकाल वाले दूसरे मुख्य न्यायाधीश होंगे। इनका कार्यकाल करीब 42 दिन का होगा। जस्टिस अकील कुरैशी के रिटायरमेंट के बाद से ही राजस्थान हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद करीब साढ़े 3 माह से खाली चल रहा था
इस शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राजभवन में हो रहे इस समारोह में महाराष्ट्र से भी कई सम्मानित लोग पहुंचे हैं। इसके अलावा राजभवन, हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों सहित बार काउंसिल के सदस्य और अधिवक्ता भी राजभवन पहुंचे हैं।
जस्टिस जेएम पांचाल का कार्यकाल 55 दिन का रहा था
वहीं जस्टिस जेएम पांचाल का राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यकाल करीब 55 दिन का रहा था. वे 16 सितंबर 2007 से 11 नवंबर 2007 तक इस पद पर रहे। इसके अलावा जस्टिस दीपक वर्मा राजस्थान हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर करीब 65 दिन कार्यरत रहे। वे बाद में सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश बन गये थे। जस्टिस वर्मा 6 मार्च 2009 से 10 मई 2009 तक राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.