---- विज्ञापन ----
News24
जयपुर: उदयपुर कोर्ट (Udaipur Court) में जज तब हैरान रह गए जब उनके पास दो लड़कियां शादी की अर्जी लेकर पहुंची। घर से भागकर अजमेर (Ajmer) से उदयपुर आईं दो युवतियों को पुलिस ने जब डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (Udaipur District Court) में पेश किया तो उन्होंने कहा कि हम दोनों प्यार करते हैं और शादी कर पति-पत्नी की तरह रहना चाहते हैं। फिलहाल कोर्ट ने दोनों को नारी निकेतन भेज दिया है और बुधवार को इस मामले में दुबारा सुनवाई होगी।
परिवार के लोग पहुंचे उदयपुर
इस मुद्दे पर हंगामा तब हुआ जब दोनों युवतियों के परिजन उन्हें लेने के लिए अजमेर से उदयपुर आ गए। युवतियों ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। इस मामले के मुताबिक दोनों युवतियां ढाई माह पहले अपने घर से लापता हो गई थीं, परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
झाड़ोल कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पुलिस दोनों युवतियों को लेकर उदयपुर कोर्ट पहुंची। सुनवाई के दौरान दोनों युवतियों ने कहा कि वे पिछले तीन साल से अच्छी दोस्त हैं। वह किसी और से शादी नहीं करना चाहता। वे एक दूसरे के जीवन साथी बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार और समाज समलैंगिक संबंधों को कभी स्वीकार नहीं कर सकते। ऐसे में मजबूर होकर उन्हें अपना घर और शहर छोड़कर भागना पड़ा।
यूं हुई थी दोनों की मुलाकात
आपको बता दें कि अजमेर शहर की रहने वाली दोनों युवतियां एक ही समाज की हैं। 3 साल पहले सामाजिक कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया। झाड़ोल थाने के एएसआई इन्द्रसिंह और अन्य पुलिसकर्मी दोनों युवतियों को लेकर उदयपुर आए। एक युवती की उम्र 21 साल और एक की 20 साल है। एक अजमेर के कॉलेज में फर्स्ट ईयर और दूसरी स्कूल में 12वीं की छात्रा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.