---- विज्ञापन ----
News24
जयपुर: राजधानी में आये दिन क्राइम (Jaipur Crime News) की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जयपुर में एक दोस्त ने अपने दोस्त की जान ले ली। गाली-गलौज से शुरू हुई कहासुनी में झगड़े में बदली और फिर मारपीट में एक दोस्त की जान चली गई। पुलिस आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक का शव मॉच्यूरी में रखवा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतक मोहन उर्फ मोनू (22) पुत्र नारायण लाल बुनकर गांव मानपुरा माचेडी चंदवाजी का रहने वाला था। वहीं आरोपी लखन कुमार सैनी (20) मोरीजा सामोद का निवासी है। दोनों विश्वकर्मा इलाके में स्थित गैस बर्नर फैक्ट्री में काम करता थे। गुरुवार को मोहन और लखन फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर गली-गलौज हुई और यह कहासुनी में बदल गई। बाद में दोनों के बीच मारपीट होने लगी।
लड़ाई के दौरान, लखन ने मोहन को जमीन पर पटक दिया। मोहन ने लात और घूंसा मारते हुए माथे पर तीन-चार बार मुक्का मारा। मारपीट होते देख आसपास के लोग दौड़े चले आए, लेकिन तब तक मोहन बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा मिला। गंभीर हालत में मोहन को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की। दोस्त के एक अन्य दोस्त पर विवाद में हत्या का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोस्त लखन को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पुलिस जांच में आरोपी ने कहा कि मारपीट के कारण झगड़ा हुआ था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.