---- विज्ञापन ----
News24
के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान का घूमर नृत्य एक बार फिर से देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। घूमर का असर देखिए कि राजनीतिक तौर पर एक दूसरे की धुर विरोधी नेता भी एक साथ एक मंच पर नजर आईं, एक साथ घूमर किया और अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बता दें कि राजस्थान की महिला जनप्रतिनिधियों ने केरल में आयोजित हो रहे सम्मेलन में घूमर नृत्य का जलवा दिखाया।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हुए इस सम्मेलन में संविधान और महिलाओं के अधिकार व भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका जैसे विषयों पर देश भर की महिला जनप्रतिनिधि चर्चा में भाग लेने आई हुई हैं।
और पढ़िए – प्रधानमंत्री मोदी का शिमला दौरा आज, किसान सम्मान निधि किस्त करेंगे जारी, जानें पूरा कार्यक्रम
शाम को इनके मनोरंजन के लिए गीत संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है और इसी के तहत राजस्थान के महिला एवं बाल विकास मंत्री और दूसरी महिला विधायकों ने घूमर की प्रस्तुति दी।
केरल में राजस्थान कांग्रेस और बीजेपी की महिला विधायक पहली बार एक साथ मंच पर घूमर करती दिखीं। मंच पर दोनों पार्टियों की चार महिला विधायकों को एक साथ डांस करता देख हर कोई हैरान रह गया। राजस्थान से कांग्रेस और बीजेपी की 10 विधायक यहां पहुंची हैं।
कार्यक्रम के पहले दिन कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश, कांग्रेस विधायक मनीषा पंवार, बीजेपी विधायक अनिता भदेल और दीप्ति माहेश्वरी ने परफॉर्मेंस दी। बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए राजस्थान की महिला विधायकों को अवॉर्ड दिया गया.
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.