के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण का असर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां पिछले चौबीस घंटों में 2801 नए केस मिले हैं, जो की इस साल का सबसे अधिक आंकड़ा है और बताने के लिए काफी है कि कोरोना को लोग किस कदर अब भी लापरवाही बरत रहे हैं। क्योंकि संक्रमण केसों के साथ-साथ हर रोज 12 से 13 लोगों की मौत भी हो रही है और एक्टिव केसों का ग्राफ भी तेजी से ऊपर जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े के मुताबिक जयपुर में 551, जोधपुर से 326, कोटा से 210, अलवर से 71, बीकानेर से 74, अजमेर से 110 उदयपुर से 410, भीलवाड़ा से 185, पाली से 41 और नागौर से 38 पॉजिटिव केस मिले हैं। इस बीच राज्य के के राजसमंद जिले में सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 108 नए लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि चिकित्सा विभाग सिर्फ दो की मौत की पुष्ठि कर रहा है।
सरकार और प्रशासन के लिए चिंता की बात इसलिए भी है कि तमाम तरह की जागरूकता के बावजूद भी पिछले साल मई-जून और इस साल जनवरी, फरवरी व मार्च की तुलना में अप्रैल के इन 8 दिनों में ही कोरोना संक्रमण ने सारे पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। और जिस दोगुनी रफ़्तार से यह संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसका असर अब अस्पतालों में मरीजों की भारी संख्या के रूप में दिखाई देने लगा है।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में इन राज्यों से जाने वाले यात्रियों को दिखानी होगी आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट
वैसे चौंकाने वाली बात यह भी है की राजस्थान में हर रोज करीब 70 हज़ार जांचे किये जाने की क्षमता विकसित करने का दावा किया जा रहा है। बावजूद इसके महज 30 हज़ार लोगों का ही सैम्पल लेकर जांच किया जा रहा है। 5 अप्रैल को कुल 19,774 लोगों के सैंपल लिए। इसमें से 2429 लोग संक्रमित मिले।
ऐसे में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने जिन निजी अस्पतालों में 25 फीसदी बेड्स रिजर्व किए हैं, उनकी मॉनिटरिंग के लिए आईएएस, आरएएस अधिकारियों की डयूटी लगाई है। सात दिन पहले तक पूरे राज्य में एक्टिव केस 8663 थे जो बुधवार को बढ़कर 18146 पर पहुंच गए हैं। राज्य में हर रोज करीब 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है। लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन 18+उम्र के लोगों के लिए भी शुरू करवाने की मांग की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.