---- विज्ञापन ----
News24
जयपुर: राजधानी जयपुर (Jaipur) में बदमाशों के हौसलें इन दिनों बुलंद हैं। यहां के एक होटल में देर रात कुछ लोगों ने जमकर हंगामा करके तोड़फोड़ किया। मामला जयपुर के मानसरोवर (Mansarovar) थाने के होटल यश मेरिडियन (Yash Meridian) का है। देर रात करीब एक दर्जन बदमाशों ने होटल में हमला किया। पहले होटल पर बाहर से ही पत्थर फेंके और बाद में होटल के अन्दर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।
जानकारी के मुताबिक हथियारों से लैस इन बदमाशों को जब होटल के स्टाफ ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने होटल स्टाफ के साथ भी मारपीट की। बताया जा रहा है की इस एपहले ये युवक होटल के स्वीमिंग पूल में नहाने आये थे, जहाँ पैसे को लेकर होटल के मैनेजर से उनका विवाद हो गया था। इन लड़कों ने होटल मैनेजर को देख लेने की धमकी दी। इसके बाद देर रात बदमाश अपनी गाड़ियों में बैठकर फिर से होटल आये और जमकर तोड़फोड़ की।
घटना की जानकारी देते हुए मानसरोवर ACP चिरंजी लाल चर्ग ने बताया की मानसरोवर थाना इलाके के होटल यश मेरिडियन में देर रात 12 बदमाशों ने हमला कर दिया। इन्होंने पहले होटल पर पत्थर फेंके। फिर अंदर घुसकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इन्हें रोकने आए होटल स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की गई है। हथियारों से लैस होकर उपद्रव करने आए यह सभी बदमाश हरियाणा नंबर की तीन गाड़ियों में आए थे।
फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है जिसमे राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं के प्रचार पोस्टर भी उनकी गाड़ियों पर चिपके हुए थे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.