---- विज्ञापन ----
News24
Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले (Banswara district) के आनंदपुरी के कटारे का तालाब गांव में मंगलवार रात करीब नौ बजे 27 वर्षीय युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान डूंगरपुर के चौरासी थानान्तर्गत गोरादा निवासी 23 वर्षीया मृतका टीना पुत्री शिवलाल हिरात के रूप में हुई। युवती बीएड कर चुकी थी और घर पर उदयपुर में कोचिंग करने के लिए रहना बताकर अपने ही गांव के मनोज खराड़ी के साथ लीव इन रिलेशन में आनंदपुरी आकर छाजा गांव में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। मनोज चांदरवाड़ा पटवार हलके का पटवारी है।
जानकारी के मुताबिक मानेज और टीना एक ही गांव के हैं। संयोग से दो मोबाइल मिले, एक टीना का और एक पटवारी मनोज का। मौत से पहले सोशल मीडिया पर डाले उसके स्टेटस से प्यार में धोखा मिलना बताया, जिससे आत्मदाह के संकेत मिले। टीना के पिता को मानेज़ पर अपनी बेटी की हत्या का शक है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
आनंदपुरी सीआई दिलीप सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि टीना पटवारी को शराब बंद करने के लिए कहती थी, लेकिन घटना की रात क्या हुआ यह तो मानेज के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा। टीना और मनीष दोनों अविवाहित हैं। रात नौ बजे ग्रामीणों ने खेतों से चीख पुकार सुनी। लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग बहुत ज्यादा थी और टीना का दम घुटने लगा।
सरपंच हवाजी मालवीय की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शव बुरी तरह जल चुका था। मोबाइल से युवती की पहचान हो गई। रात में ही बागीदौरा डीएसपी के साथ एसपी राजेश मीणा मौके पर पहुंच गए। पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया है। एसपी राजेश मीणा ने कहा कि स्थिति और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर फिलहाल यह आत्महत्या जैसा लग रहा है।
सीआई दिलीप सिंह के अनुसार पटवारी रात से ही लापता है। उसने छाजा में लिया कमरा घटना से एक दिन पहले ही खाली कर दिया था। जानकारी मिली कि वह युवती से पीछा छुड़ाने के चक्कर में दूसरी जगह कमरे के लिए संपर्क कर रहा था। दूसरी ओर, मृतका का मोबाइल लॉक है। मौत से पहले उसने सोशल मीडिया पर 20-25 स्टेटस डाले थे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.