---- विज्ञापन ----
News24
जयपुर: कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव (Congress Organizational Elections) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। दो साल के इंतजार के बाद कांग्रेस को ब्लॉक और जिला स्तर तक एक मुकम्मल संगठन मिलने वाला है। सदस्यता अभियान (Membership drive) सम्पन्न होने के बाद अब कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस को सभी 400 ब्लॉक में अध्यक्ष और कार्यकारिणियां मिल जाएंगी। संभावना जताई जा रही है कि 20 जुलाई तक सभी जिलों में जिलाध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारियों के साथ कार्यकारिणियां भी मिल जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव की तैयारी हो रही है। कांग्रेस ने इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। ब्लॉक अध्यक्षों के नामों को तैयार कर लिया गया है। ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद मंडलों की कार्यकारणी बनायी जाएगी, उसकी एक्सरसाइज भी पूरी कर ली गई है। उदयपुर डिक्लेरेशन के मुताबिक़ पार्टी को 90 से 180 दिनों के भीतर सभी संगठनात्मक नियुक्तियां पूरी करनी हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि सभी संगठन से जुड़े काम तय समय पर पूरे होंगे। चुनाव प्राधिकरण से अनुमति नहीं मिलते ही चुनाव करवा लिए जाएँगे। खबरों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली है और बीआरओ की तरफ से नए पदाधिकारियों के नाम भी सौंप दिए गए हैं।
बता दें कि कांग्रेस संगठन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति में देरी सेकार्यकर्ताओं में नाराजगी है। मालूम हो कि राजस्थान कांग्रेस इन दिनों राहुल गांधी की ईडी पूछताछ के विरोध में चल रहे आंदोलन में सक्रिय है जिसके कारण संगठन के सभी दूसरे काम ठंडे बस्ते में चले गए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के करीबी सूत्रों से पता चला है कुछ ही दिन में नई कार्यकारिणी बन जाएगी, इसकी सुगबुगाहट जयपुर से लेकर दिल्ली तक चल रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.