नई दिल्ली (23 जनवरी): भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक फोटो के चलते फिर से सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया है। शमी ने अपने फेसबुक पेज पर कुत्ते के साथ फोटो डाली थी। इसे कई लोगों ने धर्म से जोड़ दिया। कईयों ने शमी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। हालांकि कई यूजर शमी के समर्थन में भी आए और उन्होंने भी कुत्तों के प्रति अपने प्रेम को जाहिर किया। भारतीय क्रिकेटर ने 20 जनवरी को यह फोटो डाली और कैप्शन दिया, ”लव डॉग्स।” इस तस्वीर को नौ हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।
शमी को निशाना बनाने वालों ने लिखा कि शोहरत मिलने के बाद वे अपनी जड़ों को भूल गए हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि वे अपने नाम से मोहम्मद शब्द हटा लें। कईयों ने उनपर पर्सनल कमेंट भी किए और लिखा कि अब ध्यान से क्रिकेट से हटकर कुत्तों पर आ गया है। एक कमेंट था,”कुत्ते को पालना इस्लाम इजाज़त नहीं देता इसके अल्लाह हिदायत दे।” एक कमेंट में शमी को सलाह दी गई कि वे इरफान और युसुफ पठान की तरह इस्लाम का पालन करें। हालांकि बहुत सारे लोगों ने लिखा कि जानवरों से प्रेम करना गैर इस्लामी कैसे हो सकता है। एक यूजर ने लिखा, ”भाई कुते की पिक्चर मत डालो अपने मुल्ला भाई नाराज हो जायँगे फिर कोई न कोई फ़तवा दे देंगे बोलके इस्लाम में कुत्ता पलना मना है और फोटो खींचना तो बहुत बड़ा गुनाह है।” एक अन्य ने लिखा, ”अभी कुछ लोग आकर शमी को धर्म के नाम पर सलाह और गालियां देने लगेंगे शमी की भी तारीफ करनी पड़ेगी वह फोटो लगातार फेसबुक पर डालते रहते हैं अब कुछ कुत्ते.. कुत्ते पर और शमी पर अभद्र टिप्पणी करेंगे।” गौरतलब है कि पिछले महीने शमी ने जब पत्नी के साथ फोटो डाली थी तब भी कुछ लोगों ने उन्हें निशाना बनाया था।