---- विज्ञापन ----
News24
(विशाल अंगरिश) पठानकोट। पठानकोट में एक युवक को अपने इलाके के विधायक से सवाल पूछना काफी भर पड़ गया। युवक को पहले तो विधायक जी ने थप्पड़ रसीद कर दिया। उसके बाद उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने जमकर धोया।
मामला पुराना है, लेकिन घटना का वीडियो फिलहाल तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पंजाब की सियासत में विधायक की इस हरकत पर काफी चर्चा हो रही है। विपक्ष इस वीडियो को लेकर हमले कर रहा है। कुल मिलाकर इस वीडियो को लेकर पंजाब की सियासत गरमा गई है।
वीडियो नवरात्रि के समय का है। बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजन समिति के आयोजन पर भोआ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक जोगिंदर पाल अपना संबोधन दे रहे थे। उसकी समय एक युवक उनसे सवाल पूछने की कोशिश करता है। युवक को पहले विधायक की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी रोकते हैं। उसके बावजूद जब वो आ जाता है तो विधायक जी उसे सवाल पूछने के लिए माइक देते हैं फिर अचानक उसे थप्पड़ से नवाजना शुरू कर देते हैं। ये देख सुरक्षाकर्मी भी उसे पीटते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.