---- विज्ञापन ----
News24
अमृतसर। पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक मंच पर भाषण के दौरान ये साफ कर दिया है कि उन्हें प्रदेश की राजनीति में फैसले लेने की पूरी छूट चाहिए। उन्होंने कहा- '' मैने कांग्रेस हाईकमान से कह दिया है- फैसला लेने की छूट नहीं मिली तो ईंट से ईंट बजा दूंगा। दर्शनी घोड़ा बनने का कोई फायदा नहीं।''
और पढ़िए :- CG: 7 साल की नाबालिग हुई अनाचार का शिकार, पुलिस हिरासत में आरोपी
इधर सियसी गलियारे में चर्चा इस बात की है कि ये इशारा प्रदेश के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ है। इधर मामले पर रिएक्शन देते हुए पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू पंजाब में पार्टी के प्रधान हैं। उनके अलावा और कौन निर्णय लेगा। सिद्धू के बोलने का अंदाज ए बयां कुछ अलग है। कभी-कभी वो चौके की जगह सिक्सर मार देते हैं लेकिन होता हमारे ही खाते में है।
और पढ़िए :- भारत की ताज़ा खबरें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.