विशाल एंग्रीस। चंडीगढ़। पटियाला फाऊंडेशन के मुख्य अधिकारी (चीफ फंकशनरी) रवि सिंह आहलूवालिया को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमआरआरटी) की तरफ से सड़क सुरक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए सममानित किया गया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सड़क परिवहन और राजमार्ग के सचिव डा. वीके सिंह ने सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन के मौके पर विज्ञान भवन नयी दिल्ली में आहलूवालिया को सम्मानित किया।
आहलूवालिया पिछले 12 सालों से सामाजिक कामों के क्षेत्र में बड़े जोश और समर्पण भावना के साथ काम कर रहे हैं। उनको मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से समाज सेवा के क्षेत्र में दो बार पंजाब राज्य अवार्ड और जिला अवार्ड भी दिया जा चुका है। सड़क सुरक्षा की महत्ता को उजागर करने के लिए निरंतर यत्न करने वाले रवि सिंह आहलूवालिया ने स्कूली बच्चों के लिए एक नवीनतम ‘चिल्ड्रेन चालान बुक’ तैयार की है जिसकी भारत के उप-राष्ट्रपति की तरफ से सराहना की गई है।
साल 2020 में इसको राष्ट्रीय स्तर पर एक बढ़िया अभियास घोषित किया गया है। इसके बाद दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए राज्य में पहला हेलमेट बैंक स्थापित करके भी आहलूवालिया की तरफ से महती योगदान दिया गया है। पटियाला फाउंडेशन भी उनकी नेतृत्व में नियमित रूप में रिफ्लेक्टिव स्टिकर कैंप लगाकर और समाज के सभी भाईवालों में जागरूकता पैदा करने सम्बन्धी गतिविधियों पर काम किया है। पटियाला फाऊंडेशन को साल 2018 से संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक कौंसिल (यूनेस्को एसओसी) में विशेष सलाहकार का दर्जा हासिल है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.