चंडीगढ़: सोमवार को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने राज्य का बजट पेश कर दिया। इस बजट की क्षमता 1,68,015 करोड़ रुपये थी। गौरतलब है कि ये पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट था। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस बजट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं।
वित्तमंत्री बादल ने इस बजट में खजाने को खोल दिया, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों, सरकारी मुलाजिमों के लिए बड़े एलान किए गए। इस बजट में पंजाब सरकार ने 2021-22 में राज्य के 1.13 लाख किसानों का 1,186 करोड़ रुपये और भूमिहीन किसानों का 526 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ करने का भी ऐलान किया।
इसके अलावा यदि बजट की प्रमुख घोषणाओं की बात करें तो इनमें-
- शुगर मिल के नवीनीकरण के लिए 60 करोड़ रुपये की मंजूरी,
- दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए 10 करोड़ की लागत से 10 प्लांटों की क्षमता बढ़ाई जाएगी,
- पराली निस्तारण के लिए सूबे के 13 हजार गांवों में 40 करोड़ की लागत से मशीनें खरीदी जाएंगी
- ढाई सौ करोड़ रुपये की लागत से रोपड़, धर्मकोट, मुल्लांपुर और जीरा में 25 बस स्टैंड का निर्माण होगा।
- डेढ़ सौ करोड़ की लागत से पीआरटीसी और पनबस के लिए 500 नई बसों की खरीद होगी।
- 89 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस बल का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
- 500 करोड़ रुपये की लागत से पंजाब के गांवों की गरीब बस्तियों, मंदिरों, गुरुद्वारों, मस्जिदों और श्मशान घाटों के लिए बनाए जाएंगे रास्ते।
- पंजाब में 24 घंटे, सातों दिन खुलेंगी दुकानें।
बजट के दौरान सदन में मौजूद अकाली दल के दोनों विधायक- लखबीर सिंह लोधी नंगल और दिलराज सिंह भिंडर चुपचाप ही सदन से उठकर चले गए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.