---- विज्ञापन ----
News24
चंडीगढ़: पंजाब में राजनीतिक उथल फुथल बड़ी आम सी बात हो गई है। प्रदेश में एक बार फिर बड़ी सियासी उठापटक देखने को मिल रही हैं। राजधानी चंडीगढ़ में रविवार को पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से मुलाकात करने चंडीगढ़ पहुंची हैं साथ ही उनके साथ पटियाला के मेयर संजीव शर्मा भी गए हैं। वहीं इस मुलाकात को लेकर जब सवालों का दौर शुरू हुआ तो मेयर संजीव का कहना है कि डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट के काम को तेज करने के लिए यह मुलाकात हुई है।
परनीत कौर की इस मुलाकात पर अटकलों का आना लाजमी है क्योंकि हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ चुके हैं। उन्होंने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना ली है। इसके अलावा मुलाकात का वक्त भी ऐसा रहा जब कैप्टन के कांग्रेस छोड़ने के बाद पटियाला में मेयर के खिलाफ बगावत हो रही है।
मेयर ने कैप्टन के कांग्रेस छोड़ने के बाद भी उनके हक में नारेबाजी की थी जिसके उम्मीद जताई जा रही थी उन्हें भी मेयर के पद से हटा दिया जएगा लेकिन परनीत कौर के कांग्रेस में बने रहने की वजह से पार्टी ने ऐसा नहीं किया। वहीं दूसरी आज की मीटिंग के बाद यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि कहीं कैप्टन की वापसी के लिए कोई सियासी दाव तो नहीं जा रहा, हालांकि काग्रसी सूत्रों के मुताबिक इस पर भी कोई ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.