---- विज्ञापन ----
News24
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव के दो दिन पहले कांग्रेस ने पंजाब के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में 13 पॉइंट का घोषणापत्र जारी किया गया। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने कई वादे किए हैं। इसमें प्रमुख वादा है किया गया है कि सरकार बनते ही एक लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी।
घोषणा पत्र में पार्टी ने सरकारी एजेंसियों के द्वारातिलहन, दाल और मक्के की खरीद का वादा किया है। पार्टी का यह भी कहना है कि वह शराब बिक्री और रेत खनन के लिए निगम बनाकर माफिया राज को खत्म करेगी।
घोषणापत्र जारी करते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि पहले हस्ताक्षर से एक लाख नौकरियां दूंगा। कांग्रेस ने पांच साल में पांच लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है। सीएम चन्नी ने इस मौके पर ये भी कहा कि हर कर्मचारी को पक्का करेंगे। सीमा पार से ड्रोन, ड्रग्स के सवाल पर चन्नी ने कहा, ये सब कुछ चुनाव में पंजाब को डराने के लिए किया जा रहा है।
कांग्रेस के चुनावी वादे
-केबल की मॉनिपली तोड़ना, केबल के रेट को 400 से 200 लाएंगे।
-1100 रुपये महीना और आठ सिलेंडर साल में महिलाओं को फ्री में।
-सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी। पांच साल में पांच लाख लोगो को नौकरी।
-बुजुर्गों की पेंशन 3100 की जाएगी
-हर कच्चे मकान को पक्का करेंगे।
-सरकारी स्कूलों में फ्री में शिक्षा देंगे और सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से अच्छा करेंगे।
-फ्री हेल्थ सर्विस देंगे।
-सरकार तिलहन, मक्का और दाल की पूरी फसल खरीदेगी।
-12वीं पास करने वाली लड़कियों को 20 हजार और कंप्यूटर देंगे।
-मनरेगा के तहत 150 दिनों की मजदूरी देंगे और दैनिक मजदूरी 350 से कम नहीं होने देंगे।
-स्टार्ट अप को 2 लाख से 12 लाख तक ब्याज मुक्त लोन देंगे।
-घरेलू और लघु उद्योग के लिए 2 से 12 लाख का ब्याज मुक्त लोन
-इंस्पेक्टर राज को खत्म करेंगे
-सरकारी कागजातों की डोर स्टेप डिलिवरी: चन्नी सरकार आपके द्वार
बता दें कि पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए रविवार 20 फरवरी को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। प्रशासन ने 18 फरवरी शाम छह बजे से पहले बाहरी लोगों के विधानसभा क्षेत्र से बाहर निकल जाने के आदेश दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.