---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: पंजाब में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी कड़ी में सभी पार्टियों अपना पूरा जोर लगा रही है। इस दौरान आरोप प्रत्यारोप का भी दौर जारी है। वहीं, हाल ही में कवि और पूर्व आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वार ने AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद अब केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में विपक्ष उनकी पार्टी के खिलाफ एकजुट हो गया है। वहीं, उन्होंने खालिस्तान से जुड़े आरोप पर खुद को सबसे बड़ा स्वीट आतंकवादी बताया है।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम केजरीवाल कहते हैं, 'अबकी बार एक अच्छी पार्टी आई है आम आदमी पार्टी, इससे डरके सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो गए हैं। कांग्रेस, भाजपा, अकाली सब पिछले कुछ दिनों से मिलकर AAP को हराने में लग गए। सब एक ही भाषा बोल रहे हैं, हमें गालियां दे रहे हैं।'
AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने आगे कहा, 'मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है। ये हो सकता है क्या? 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है, इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी, ये लोग सो रहे थे क्या?'
उन्होंने आगे कहा कि कहते हैं पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है इन्होंने कुछ काम नहीं किया तो ये पैसा कहां गया? स्कूल नहीं बनाया, अस्पताल नहीं बनाए, कॉलेज नहीं बनाए, काम नहीं किया।
कुमार विश्वास के आरोप पर क्या कहा?
केजरीवाल बोले कि यह कॉमेडी है। अगर उनके आरोपों की माने तो मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हूं। इस मामले में पिछले 10 साल में सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थीं। उन्होंने
आगे कहा कि मैं शायद दुनिया का सबसे प्यारा आतंकवादी हूं, जो अस्पताल, स्कूल और सड़कें बनाता है। बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजता है और लोगों को मुफ्त बिजली देता है।
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली पुलिस, ईडी, आयकर और अन्य एजेंसियों ने पिछले 7 वर्षों में मेरे कार्यालय और आवास पर छापे मारे, लेकिन कोई भी एजेंसी मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं ढूंढ पाई। फिर एक दिन, एक कवि खड़ा हुआ और एक कविता गाई। शुक्रिया उस शायर का जिसने इतने बड़े आतंकी को पकड़ा।'
क्या कहा था विश्वास ने?
कुमार विश्वास ने दावा किया था कि एक बार केजरीवाल ने उनसे कहा था कि अगर वह पंजाब के CM नहीं बने तो आजाद देश (खालिस्तान) के PM बनेंगे। इसपर केजरीवाल ने कहा था कि हो सकता है कि कुमार विश्वास ने हास्य कविता की हो। जिसे विरोधी नेताओं ने सीरियसली ले लिया। वह तो कवि है, कुछ भी कह देता है। बता दें कि कुमार विश्वास के एक वीडियो बाहर आने पर, जिसमें उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं, सभी पार्टियों ने उनपर हमला बोल दिया है। वहीं, पंजाब सीएम चन्नी ने कुमार विश्वास का वीडियो सामने आने के बाद कहा कि पंजाब का CM होने के नाते वह प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि इस मामले की जांच कराई जाए। पंजाब के लोगों ने अलगाववादियों से लड़ाई की बहुत बड़ी कीमत चुकाई है। इससे हर पंजाबी चिंतित है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.