---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को मोहाली में अपने खुफिया मुख्यालय पर हमले से जुड़े मामले में छह लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया और कहा है कि इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा समर्थित खालिस्तानी गुर्गों का हाथ है। पंजाब के डीजीपी वी के भवरा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मुख्य साजिशकर्ता लखबीर सिंह लांडा है। मूल रूप से एक गैंगस्टर जो तरनतारन का रहने वाला है। लखबीर 2017 में कनाडा शिफ्ट हो गया और इसके पाकिस्तान बेस्ड रिंदा के साथ लिंक है।'
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह हरविंदर सिंह रिंडा का करीबी सहयोगी है, जिसे हम सभी जानते हैं कि वह पाकिस्तान आईएसआई के साथ जुड़ा हुआ है। 'रिंडा और लांडा, उन्होंने पाक आईएसआई के समर्थन से हमले को अंजाम दिया।'
पंजाब के डीजीपी ने कहा कि अपराधियों के कुछ सहयोगियों - निशान सिंह और चरत सिंह की भी पहचान कर ली गई है। निशान सिंह और चढ़त सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तरनतारन के रहने वाले हैं। निशान सिंह ने हमलावरों को अपने घर और अमृतसर में भी दो लोगों के घर रुकवाया
डीजीपी ने बताया कि निशान सिंह ने राकेट लांचर एक जगह से कनाडा में बैठे लखबीर सिंह के बताए ठिकाने से उठाकर किया। हमने मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। भवरा ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति जो पहले से ही एक अन्य मामले में सलाखों के पीछे था, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दो व्यक्तियों को नोएडा से लाया गया था और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। बताया गया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल और गैंगस्टरों ने मिलकर हमले की साजिश रची।
पंजाब के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, बलजिंदर सिंह उर्फ रैंबो ने एके 47 इन लोगों को दी। लखबीर के बताए ठिकाने से उठा कर हमलावरों को यह हथियार दिए गए। चढ़त सिंह के साथ हमलावरों ने इलाके की रेकी की और हमले को अंजाम दिया। 7 मई को ये लोग मोहाली में जगदीप सिंह के पास एक रेजीडेंसियल सोसायटी में पहुंचे थे।
बताया गया कि चढ़त सिंह और दो लोगों ने फायर किया। पुलिस और डिफेंस ठिकाने इनके निशाने पर थे। लखबीर सिंह लांडा कनाडा से ऑपरेट कर रहा था। इस हमले के पीछे सिर्फ एक संदेश देना था। बता दें कि सोमवार की रात मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग मुख्यालय पर एक रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि, विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.