---- विज्ञापन ----
News24
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में उस वक्त रिश्ते तार-तार हो गए जब एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। घटना सोमवार सुबह की है, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। मृतका की पहचान 62 वर्षीय भिंदर कौर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूरा मामला खन्ना के नजदीक पूनिया गांव का है। पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका भिंदर कौर के पति राम सिंह और उसका बेटा जगजीवन दोनों शराब के आदी हैं। आए दिन बाप-बेटा दोनों मृतका के साथ अक्सर मारपीट किया करते थे।
वारदात वाले दिन सुबह भी जगजीवन ने शराब के नशे में अपनी मां के साथ मारपीट की जिसके चलते वह घायल होकर घर के बाहर गिर गई और तड़पकर दम तोड़ दिया। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। इसके अलावा घर के अंदर मौजूद मृतका का पति भी शराब के नशे धुत पड़ा हुआ था, जिसके बाद रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने भिंदर के शव को देख पुलिस को कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक महिला के छोटे बेटे दलवीर की शिकायत के आधार पर जगजीवन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.