नई दिल्ली ( 9 दिसंबर ): डीआरआई और कस्टम टीम को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। डीआरआई और कस्टम टीम ने अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 15 किलो सोना जब्त किया। इस सोने की कीमत 4.5 करोड़ रुपए है।
सोना के साथ पति और पत्नी को पकड़ा गया है और ये दुबई से आ रहे थे।