मुंबई (22 जनवरी): बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज कितनी बड़ी स्टार हैं ये हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है । पिगी चोप्स का जलवा हर तरफ बरकरार है । हॉलीवुड में जाकर देसी गर्ल ने अपने नाम का डंका बजाय़ा है ।
पिगी चोप्स की अदाएं लोगों के सिर चढ़कर बोलती हैं । प्रियंका का कातिलाना अंदाज फैंस के दिलों पर राज करता है ।
वहीं अब देसी गर्ल ने विदेश में अपना एक आशियाना बनाया है ।जी हां, पिगी चोप्स ने न्यूयॉर्क में एक घर लिया है ।
आज हम आपको इस घर की सैर करवाते हैं । प्रियंका का ये घर देखकर आप भी चौंक जाएंगे । घर की खूबसूरती को देखकर आपको भी इससे प्यार हो जाएगा ।
प्रियंका का ये घर वाकई शानदार है । इसे देखने के बाद लगता है कि ये वाकई किसी राजमहल से कम नहीं है ।
पिगी चोप्स ने अपने घर को अपने तरीके डिजाइन किया है । घर की डेकोरेशन प्रियंका ने अपने हिसाब से ही की है ।
हाल ही में पिगी चोप्स ने सोशल मीडिया पर अपने घर की एक स्टिल शेयर की थी।
इस पिक्चर में एक पिलो कवर पर प्रि लिखा हुआ दिख रहा था ।
प्रियंका के घर में एक शानदार ड्रॉयंग रूम है । इसके साथ ही डाइनिंग एरिया भी बेहद खास है ।
इसके अलावा पिगी चोप्स को बालकनी बहुत पसंद है । जहां उन्होंने पेड़ पौधे लगा रखे हैं । इसके अलावा प्रियंका को पेंटिग्स का भी काफी शौक है ।
प्रियंका चोपड़ा की चाहत थी कि इस घर को महल की तरह बनाने की । वो बेहतरीन सुख-सुविधाएं इस महल में चाहती थी ।
जो उन्होंने अपने इस घर में रखी है । पिगी चोप्स के घर पर वो कई इंटरव्यू भी दे चुकी है ।
खैर जो भी हो पिगी चोप्स आज एक ग्लोबल स्टार हैं । तो ऐसे में इतनी पॉपुलेरिटी तो बनती ही है ।
बता दें कि प्रियंका जल्द ही हॉलीवुड फिल्म अ कि़ड लाइक जैक और इजंट इट रोमांटिक में दिखेंगी ।
इसके साथ ही उनके क्वांटिको टीवी सीरीज ने ऑलरेडी लोगों का दिल जीत लिया है ।