नई दिल्ली(19 दिसंबर): पठानकोट आतंकी हमले को लेकर आज एनआइए ने चार्जशीट दायर कर दी है। जांच एजेंसी एनआइए की ओर से 101 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है।
- एनआइए के द्वारा दायर चार्जशीट में जैश के आतंकी मसूद अजहर के नाम के अलावा शाहिद जान और मसूद के भाई रउफ असगर, शाहिद लतीफ और कासिफ जान का नाम भी शामिल है।
-बता दें कि 2 जनवरी 2016 को तड़के सुबह 3:30 बजे पंजाब के पठानकोट में पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें सात जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। हालांकि किसी संभावित बचे हुए आतंकी के छुपे होने की स्थित में खोज अभियान 5 जनवरी तक चला था।