चेन्नई(4 दिसंबर): राम जन्मभूमि पर ही राम मंदिर बनने के आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दावे पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। ओवैसी ने पूछा कि आखिर किस अधिकार से मोहन भागवत यह कह रहे हैं कि मंदिर अयोध्या में ही बनेगा?
- गौरतलब है कि बीते दिनो कर्नाटक के उड़पि में आयोजित धर्मसंसद के दौरान भागवत ने कहा था कि राम जन्मभूमि पर सिर्फ राम मंदिर ही बनेगा। भागवत ने यह भी कहा था कि राम मंदिर के ऊपर एक भगवा झंडा बहुत जल्द लहराएगा। उन्होंने दावा किया था कि राम जन्मभूमि स्थल पर कोई दूसरा ढांचा नहीं बनाया जा सकता।
- ओवैसी ने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो फिर किस आधार पर मोहन भागवत इस बात का दावा कर रहे हैं कि अयोध्या में सिर्फ राममंदिर ही बनेगा। इधर, दोनों पक्षों की सहमति से हल निकालने के सुप्रीम कोर्ट की पहल के बाद हाल के दिनों में अयोध्या मुद्दे पर अलग-अलग स्तरों पर कई पहल की गई है।
- हालांकि अब तक आपसी समझौते के तहत अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है। हाल ही में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने भी कई बार अयोध्या जाकर सुलह की कोशिश की।