---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई:- महाराष्ट्र में जुबानी जंग आये दिन बढ़ती जा रही है एमआईएम के नेता और हैदराबाद से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक जनसभा को सम्भोदित करते हुए राज ठाकरे का नाम लिए बिना हमला किया। अकबरुद्दीन ने कहाँ की मैं यहाँ किसी को जवाब देने आया नहीं हूं नाही किसी को बुरा कहने तुम्हारी औक़ात नहीं कि मैं जवाब दूँ मेरा तो एक सांसद है तुम तो बेघर हो तुम लापता हो तुम्हे घर से बेदखल किया गया है।
ओवैसी इतने पर चुप नहीं रहे कहाँ मैं जवाब जरूर देने आऊँगा एकदिन आमखास मैदान पर अकबरुद्दीन ओवैसी लड़ेगा अपने पसंदीदा जगह पसंदीदा समय, तुम्हारी पसंदीदा जगह पर नहीं, जगह और समय मैं तय करूंगा। ओवैसी ने कहाँ मुल्क में नफरत की बातें की जा रही है लेकिन वह नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से जवाब देंगे। देश में अजान की बात हो रही है लिंचिंग और हिजाब की बात हो रही है तो डरना नहीं चाहिए बस मुसलमानों को एक साथ इकट्ठा खड़े होने की जरूरत है..
औरंगाबाद पहुँचते ही अकबरुद्दीन ओवैसी ने खुलताबाद की औरंगजेब की कब्र पर जाकर फुल चढ़ाये तब उनके साथ औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील और पूर्व विधायक वारिस पठान भी मौजूद थे। दरसल विधायक अकबरुद्दीन औवेसी औरंगाबाद में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की नींव रखने आये थे लेकिन अकबरूद्दीन ओवैसी ने राज ठाकरे की नींव पर ही हमला कर दिया
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.