---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: देश में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष की मोर्चाबंदी होने लगी है। इसी कड़ी में रविवार को तेलंगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके सरकारी आवास 'वर्षा' पर रविवार 20 फरवरी को दोपहर 1 बजे मुलाक़ात करनेवाले है। केसीआर-उद्धव एक साथ लंच भी करेंगे
मोदी सरकार की व्यक्ति विरोधी नीतियों का केसीआर खुल कर विरोध करते आ रहे हैं। उद्धव भी मोदी सरकार की नीतियों और तुष्टिकरण राजनीति पर हमलावर रहते हैं। केसीआर ने देश में भाजपा विरोधी मोर्चा खोलने का इशारा देते हुए शिवसेना सुप्रिमो उद्धव ठाकरे से मिलने की बात कही थी। तब उद्धव ने भी केसीआर को फ़ोन किया था और मुंबई में मिलने का न्योता दिया था। इसी न्योते को स्वीकार कर केसीआर मुंबई आ रहे है।
शिवसेना नेता और सांसद संजय राऊत ने पहले ही साफ कर दिया था कि 2024 का चुनाव के लिए सभी विरोधी पार्टियों को एक साथ लाने का उनका प्रयास शुरू है। केसीआर को इस लामबंदी में जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी देवेगौड़ा का समर्थन हासिल हुआ है। इसके अलावा केसीआर ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, केरल के सीएम पी विजयन और आरजेडी के तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं से मुलाक़ात की है।
केसीआर का कहना है कि केंद्र भाजपा सरकार राज्य के अधिकारियों पर आक्रमण कर रही है देश को गरीबी में धकेलने वाली भाजपा को जड़ से उखाड़ने के लिए क्रांतिकारी बदलाव होने की जरूरत है उसके लिए देशव्यापी आंदोलन खड़ा करने का यह सही समय है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.