---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकबार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने ही इन्हें 25 सालों तक पोषित किया और यह दुर्भाग्यूपर्ण था। उन्होंने कहा कि हमने इनके साथ मिलकर अपने 25 सालों को गंवा दिया।
साथ ही शिवसेना प्रमुख ने बीजेपी के हिंदुत्व को छलावा बताते हुए कहा कि वह सिर्फ सत्ता का प्रदर्शन है। इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एनसीपी और कांग्रेस के लोगों के साथ मिलकर संस्थाओं के निर्माण का काम करें।
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि एक समय था जब बीजेपी हमारी मित्र थी। हमने ही उसे पोसा। मैंने पहले भी कहा है कि हमने हमारे 25 साल बीजेपी के साथ गठबंधन में सड़ा दिए हैं और मैं आज भी अपनी इस बात पर कायम हूं। उस समय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुत्व की दिशा दिखाई थी, लेकिन आज जो बीजेपी जो हिंदुत्व दिखा रही है वह खोखला हिंदुत्व है। हिंदुत्व की खाल ओढ़कर लोग हमें हिंदुत्व सिखा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सिकुड़ गया है क्योंकि अकाली दल एवं शिवसेना जैसे पुराने सहयोगी पहले ही उससे बाहर निकल गये। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि 'हमने बीजेपी को उसकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए दिल खोलकर साथ दिया। हमारे बीच समझ यह थी कि वह राष्ट्रीय स्तर पर जाएगी और हम महाराष्ट्र में आगे रहेंगे। लेकिन हमारे साथ धोखा किया गया और हमें हमारे ही घर में मिटाने की कोशिश की गयी. इसलिए हमने पलटवार किया। बीजेपी अपनी सुविधा के हिसाब से अपने सहयोगियों का इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें किनारे लगा देती है।'
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.