---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: शिवसेना और भाजपा के बीच जारी जंग रुकने के आसार अब ना के बराबर नज़र आ रहे हैं। शिवसेना नेता संजय राऊत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नारायण राणे और भाजपा के अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ केन्द्रीय जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं पर भी भ्रष्टाचार का आरोप मढ़ दिया।
शिवसेना को जवाब देने के लिए भाजपा ने नारायण राणे नामक मिसाइल ही दाग दी। राणे ने दूसरे ही दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए संजय राऊत को मुख्यमंत्री पद का भूखा करार दे दिया और सीधे शिवसेना को धमकी दे डाली की आप राज्य की जांच एजेंसियों का इस्तेमाल भाजपा के ख़िलाफ़ करोगे तो हम केंद्र में बैठे है इससे भी बड़ी जांच एजेंसिया हमारे पास है।
नारायण राणे यहीं नहीं रुके। राणे ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि "मातोश्री के 4 लोगों के लिये ईडी की नोटिस तैयार है" अब सवाल यह है कि वो 4 लोग कौन है? और क्या सीएम उद्धव ठाकरे,उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे और आदित्य ठाकरे को ईडी की जांच का सामना करना पड़ेगा? तो फिर मातोश्री का चौथा व्यक्ति कौन क्या राणे का इशारा उद्धव के छोटे बेटे तेजस तो नही?
भाजपा नेता किरीट सोमैय्या पिछले ढाई साल से ठाकरे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप करने के अलावा ईडी जांच की मांग करते आ रहे हैं। अब शिवसेना के नंबर 1 विरोधी नारायण राणे ने मातोश्री के लिये ईडी की नोटिस तैयार कहकर खलबली मचा दी है।
नारायण राणे ने अपने ट्वीट में यह कहकर भी हडकंप मचा दिया कि जल्द ही सुशांतसिंह राजपूत और गैंग रेप कर दिशा सालियान की हत्या की गयी, सुशांतसिंह और दिशा सालियान इन दोनों की आत्महत्या नहीं हत्या हुई है और दोनों मामलें जांच दोबारा की जाएगी। राणे के इन दोनों हमले का मुकाबला अब शिवसेना किस तरह से करेगी इसका इंतजार सभी कर रहे है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.