---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले भी अब अयोध्या जायेंगे। 5 जून को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अयोध्या का दौरा करेंगे। इस दौरे को लेकर मनसे ने अयोध्या नगरी में बैनर लगाते हुए उसपर लिखा "राजतिलक की करो तैयारी आ रहे है भगवाधारी"।
चाचा राज ठाकरे के बाद, शिवसेना के युवा चेहरे आदित्य ठाकरे भी 10 जून को अयोध्या का दौरा करेंगे। मनसे के बैनर के जवाब में शिवसेना ने अयोध्या में बैनर लगाते हुए बैनर पर लिखा "नकली से सावधान असली आ रहा है"। इस बैनर के ज़रिए सेना ने मनसे का मज़ाक उड़ाया। शरद पवार के पोते रोहित पवार भी पिछले हफ्ते अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर चुके है। ऐसे में जब बड़ी संख्या में महाराष्ट्र के नेता अयोध्या जा रहे है तो नाना पटोले भी कैसे चुप रहते।
नाना पटोले ने भले ही अयोध्या जाने की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन सोमवार को दादर तिलक भवन में अयोध्या के दशरथ गद्दी के प्रमुख महंत बृजमोहन दास ने नाना पटोले से मुलाक़ात की, तब महंत ने पटोले को प्रभु रामचंद्रजी के दर्शन करने के लिए अयोध्या आने का न्योता दे दिया। नाना पटोले ने महंतो के इस न्यौते का स्वीकार करते हुए अयोध्या जाने की बात कही।
राज ठाकरे और आदित्य ठाकरे का दौरा भले ही अगले महीने हो, लेकिन दोनों सियासी पार्टियां इस दौरे से अयोध्या में अपना शक्ति प्रदर्शन करने के साथ खुद को हिंदुत्व के चेहरे के तौर पर पेश करेंगे। इन दोनों नेताओं के दौरे के आगे नाना पटोले का दौरा भले फ़ीका हो, लेकिन पटोले के ज़रिए ही सही कांग्रेस हिंदुत्व की राह पर निकल पड़ी है
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.