---- विज्ञापन ----
News24
शिमला: यूक्रेन में फंसे हुए हिमाचल प्रदेश के 60 लोग शनिवार को एयर इंडिया के विमान से मुंबई पहुंच गए हैं। इनमें ज्यादातर एमबीबीएस के छात्र शामिल हैं। इससे पहले यूक्रेन पर रूस के हमलों की वजह से वहां फंसे हिमाचल के लोगों के बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में बयान दिया था कि रविवार को हिमाचल प्रदेश के 32 लोग दो विमानों से दिल्ली पहुंच रहे हैं।
सीएम ने कहा कि उन्हें चिंता है कि यूक्रेन में राज्य के नागरिक फंसे हुए हैं। वहीं इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद पत्र लिखा है, साथ ही राज्य के मुख्य सचिव भी विदेश सचिव से बात कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ने बताया कि इन लोगों को दिल्ली से हिमाचल लाने का खर्च प्रदेश सरकार वहन कर रही है। इन सभी भारतीयों को यूक्रेन से पोलैंड, हंगरी के रास्ते लाया जा रहा है। दिल्ली से हिमाचल प्रदेश लाने के लिए एचआरटीसी और पर्यटन निगम की बसों से व्यवस्था की जा रही है। आवासीय आयुक्त को यह जिम्मेदारी दी गई है कि सबका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाए।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.