---- विज्ञापन ----
News24
उमरिया: बचपन में नोबल पुरस्कार से सम्मानित कवि और प्रसिद्ध शिकारी रुडयार्ड किपलिंग की The Jungle Book के किरदार शेर खान नाम के टाईगर और मोगली के दोस्त बलू नाम के भालू के बीच टकराव को आपने देखा होगा, 'न शेर खान बलू को पसंद करता था न बलू नाम का भालू शेर खान को' पर मध्य प्रदेश में स्थित बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में नजारा कुछ अलग ही दिखाई दिया।
यहां टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में टाईगर बजरंग और भालू की दोस्ती इन दिनों जंगल में अन्य जानवरों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में मगधी जोन में बाघों का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों ने टाईगर बजरंग और भालू के अठखेलियां करते हुए का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। फिलहाल, जंगल में घूमने आए इन पर्यटकों को यह दोस्ती खूब भा रही है।
जंगल में इस दिलचस्तप नजारे को देख पर्यटकों में काफी उत्साह नजर आया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से शेर आगे-आगे दौड़ लगा रहा है वहीं पीछे-पीछे भालू भी भागता नजर आ रहा है। फिलहाल, दोनों के बीच की इस मस्ती का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.