---- विज्ञापन ----
News24
दुष्यंत मिश्रा, इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एमवाय अस्पताल परिसर में गैंगस्टर सलमान लाला और उसके गुर्गों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वहीं घटना के बाद बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमवाय अस्पताल परिसर में इमरान और सद्दाम के बीच अस्पताल से एंबुलेंस चलाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों ही एंबुलेंस एमवाय अस्पताल में मरीजों को लाने या फिर ले जाने का काम करते हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इमरान ने सद्दाम के भाई की गाड़ी के कांच फोड़ दिए थे, जिसकी शिकायत भी थाने पर की गई थी, जिसके बाद इमरान गैंगस्टर, सलमान लाला और उसके गुर्गों के साथ एमवाय अस्पताल परिसर पहुंचा और सद्दाम पर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं।
इस घटना में सद्दाम के हाथ में गोलियां लगने के कारण वह घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश अपनी दोनों भाई को वहां छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, वहीं घायल सद्दाम का उपचार किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.