---- विज्ञापन ----
News24
विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना में काले हिरण के शिकार की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों का हमला कर दिया, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हादसे के बाद सीएम शिवराज ने आपात बैठक बुलाई है, जोकि करीब 9:30 पर होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, गुना जिले की आरोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शहरों के जंगल में कुछ लोग काले हिरण का शिकार कर रहे हैं, जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों को गोली लगी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
और पढ़िए – चिदंबरम ने केंद्र से कहा- GST मुआवजे की अवधि को और 3 साल के लिए बढ़ाएं
हालांकि इस पूरे मामले में प्रशासन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। वही इस घटना में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यह घटना सुबह तकरीबन 3:00 और 4:00 के बीच की बताई जा रही है। इस घटना में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है।
इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि यह बड़ी दुखद और हृदय विदारक घटना है। उन्होंने कहा, ''जैसे ही घटना की जानकारी जानकारी मिली तभी से संपर्क में हूं। पुलिस अधीक्षक और डीजीपी से लगातार बात कर रहा हूं। गुना जिले के पास आरोन क्षेत्र में 7-8 बदमाशों की सूचना पर पुलिस की कार्यवाही में अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में हमारे जांबाज सब- इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, हवलदार निलेश भार्गव और सिपाही संतराम की दुखद मृत्यु हो गई। माननीय मुख्यमंत्री स्वयं घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मैंने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, ऐसी कार्यवाही जो बाकी अपराधियों के लिए नजीर बने। अपराधी कोई भी हो, पुलिस से बचके कहीं नहीं जा सकेगा।''
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.