---- विज्ञापन ----
News24
(विपिन श्रीवास्तव) भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सूदखोरों के गैंग की काली करतूत से परेशान होकर एक परिवार के आत्महत्या करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में 4 दिसंबर से पेसा एक्ट लागू कर दिया गया है। इसके तहत अब बिना लाइसेंस सूदखोरों से लिया 15 अगस्त 2020 तक का सारा कर्ज माफ हो जाएगा। यानी बिना किसी लाइसेंस के किसी सूदखोर ने आपको कर्ज दिया है तो ऐसा 15 अगस्त 2020 तक का कर्ज सरकार ने माफ कर दिया है। यानी सूदखोर आपसे कर्ज की वसूली नहीं कर सकता है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "पेसा एक्ट के प्रावधानों के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में सुविधाओं को सशक्त बनाने का फैसला कर लिया गया है। पेसा एक्ट के भावना के अनुरूप ग्रामसभा बनाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। हमें पानी पी पीकर कोसने वालों, जब तुम्हारी सरकार आई थी तुमने पेसा एक्ट के लिए क्या किया बता तो दो.....?? कुछ विधायक बन गए, बात करते रहे, आंदोलन चलाते रहे, तुमने क्या किया। शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की सरकार, आज ये लागू कर रही है। ग्राम सभाएं सशक्त होंगी, ग्राम सभाओं को अधिकार दिए जा रहे हैं ताकि, इन गांव में रहने वाले हमारे भाइयों और बहनों की जिंदगी बदल सकें। किसी गरीब को परेशान किया तो, सीधा हथकड़ी लगाकर जेलों मे चक्की पिसवाई जाएगी ।अनैतिक काम करने वालों को हम किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।"
सीएम शिवराज ने ये भी कहा
"मध्यप्रदेश ने ये कानून बना दिया है। 15 अगस्त 2020 तक जिन सूदखोरों ने बिना लाइसेंस के ज्यादा ब्याजदरों पर कर्ज दिया था वो, सारा कर्ज माफ किया जाता है। वो कर्ज वापस नहीं देना पड़ेगा, ये शोषण से मुक्ति का अभियान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने, मैं पूरे प्रदेश मे कह रहा हूं सूदखोर सुन लें!"
ये भी पढ़िए: कर्ज का दर्द: परिवार की आखिरी सदस्य की भी सांस उखड़ी, सबने बारी-बारी से छोड़ दी ये दुनिया
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.