---- विज्ञापन ----
News24
भोपाल: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बाद आखिरकार मानसून ने भी दस्तक दे दी है। मानसून के चलते पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जाहिर की है, इसके अलावा एमपी में मानसून के दस्तक के साथ ही रेनफॉल एक्टिविटी भी बढ़ गई है।
MP Weather News: इन जिलों में आज हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी से हल्की बारिश हो सकती है वहीं राजधानी में पिछले दो दिन से जारी तेज़ बारिश का सिलसिला आज भी जारी रह सकता है। वहीं जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में मानसून प्रवेश कर चुका है इंदौर और उज्जैन में अभी भी इसकी आधिकारिक एंट्री नहीं हुई है। इंदौर में मानसून 18 जून 2022 तक आने वाला था लेकिन अब ये 21 जून तक आ सकता है।
MP Weather update: बारिश के चलते गिरा तापमान लोगों को मिली राहत
बारिश के चलते प्रदेश का तापमान भी गिर गया है। सुबह और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है, मौसम विभाग के मुताबिक कल राजधानी भोपाल का दिन का तापमान 37.1 डिग्री रहा, जबकि रात का तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक जैसे जैसे बारिश बढ़ेगी तापमान और भी ज्यादा कम होता जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.