---- विज्ञापन ----
News24
सीहोर: गुना जिले से कुबैरेश्वर धाम मोटर साइकल से जा रहा एक परिवार सड़क हादसे में उजड़ गया। रविवार को हुए इस हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को भोपाल रैफर किया गया है। वहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सैकड़ाखेड़ी जोड़ से आगे की है। घटना का स्पष्ट कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी मवेशी को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। पुलिस हादसे की वजह पता करने में जुटी है।
बता दें कि गुना जिले के गांव महेशपुरा चाचौडा निवासी भगवानसिंह मीणा अपनी पत्नी और बेटा-बेटी को लेकर बाइक से कुबेरेश्वर धाम जा रहे थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सैकड़ाखेड़ी जोड़ के आगे निकलकर अचानक अनकी बाइक अनियंत्रित होकर किसी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी। जिससे 45 वर्षीय भगवानसिंह मीणा और उनकी 8 साल की बेटी सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई। किसी तरह चारों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने भगवानसिंह और सौम्या को मृत घोषित किया, जबकि घायल मां-बेटे को गंभीर हालत में भोपाल रैफर किया। दोनों की हालत नाजुक बताई जाती है। इधर अस्पताल से आई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।
और पढ़िए - शादी समारोह में मस्त थे बाराती, अचानक होने लगे हर्ष फायर और मच गई चीख-पुकार
एक घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस, तड़पते रहे मां-बेटे
बताया जाता है कि घटना के बाद जब घायलों को जिला अस्पताल लाया गया तो यहां से उन्हें गंभीर हालत में भोपाल रैफर कर दिया। लेकिन घायलों को भोपाल ले जाने के लिए जिला अस्पताल में एंबुलेंस नहीं थी। करीब एक घंटे बाद 108 एंबुलेंस आई जिससे दोनों को भोपाल रैफर किया गया। बताया जाता है कि जिला अस्पताल की एक बड़ी एंबुलेंस सीएम ड्यूटी में थी, जबकि एक अन्य एंबुलेंस सर्विसिंग के लिए गई थी।
इस हादसे को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अशोक मांझी ने बयान जारी कर कहा, "दुर्घटना के दौरान दो लोगों को मृत अवस्था में और दो को घायल अवस्था में लाया गया था। एक एंबुलेंस सीएम ड्यूटी में थी, जबकि एक अन्य एंबुलेंस सर्विसिंग के लिए गई थी। करीब 10 मिनट के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को भोपाल भेज दिया गया।"
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.