---- विज्ञापन ----
News24
अशोकनगर: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिला अस्पताल में अंधविश्वास से इलाज की हैरान कर देना वाली तस्वीर सामने आई है। अस्पताल में भर्ती एक बेसुध महिला के बाल पकड़कर तंत्र-मंत्र फूंककर महिला के चेहरे पर पानी फेंकने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, अशोकनगर जिला अस्पताल में भर्ती महिला 4 दिन पहले अपनी नातिनी की शादी में शामिल होने बंगला चौराहा गांव गई थी. शादी के दौरान महिला की अचानक तबीयत खराब हुई, जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के परिजनों को लगा कि अचानक तबीयत खराब होने के वज़ह महिला के कोई टोना टोटका का अंदेशा है. जिसके बाद परिवार के लोग तंत्र मंत्र करने वाले युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. करीब 1 घंटे तक वार्ड में तंत्र मंत्र का ड्रामा चलता. तंत्र-मंत्र के दौरान परिजन महिला के बाल पकड़कर खड़े रहे तो वही एक व्यक्ति चेहरे पर पानी डालकर मंत्र फूंकता रहा. जबकि इस दौरान अस्पताल में ऐसे अंधविश्वास को रोकने की किसी ने भी कोशिश नहीं की.
CMHO बोले जिम्मेदार पर होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले में अस्पताल के सीएमएचओ डॉ नीरज छारी का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए झाड़-फूक करने बालों की पहचान कराई जाएगी और डयूटी डॉक्टर को नोटिस जारी किया जाएगा. सीएमएचओ का कहना है कि ऐसे लक्षण किसी न किसी बीमारी का ही हिस्सा होते हैं. जिनका इलाज मेडिकल साइंस में है. लेकिन इस तरह तंत्र मंत्र का सहारा लेने गलत है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.