---- विज्ञापन ----
News24
डिंडोरी: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में गाड़ासरई थानांतर्गत कस्बा गोरखपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। घटना गुरुवार की शाम की है, जहां भलखोहा मार्ग पर सड़क किनारे खड़े तूफान वाहन से मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाईक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान पूर्व सरपंच शिवप्रसाद पिता शंकर मरावी 50 वर्ष एवं चंद्र सिंह पिता अमरसिंह धुर्वे 35 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों ग्राम लालपुर सानी पंचायत मानिकपुर के निवासी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक दोपहिया वाहन से लालपुर से गोरखपुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान भलखोहा मार्ग में सड़क किनारे खड़े तूफान से उनकी मोटरसाइकिल सीधे टकरा गई। भिड़ंत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर गाड़ासरई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर विवेचना हेतु तूफान वाहन के जप्ती की कार्रवाई की है।पुलिस ने मामला कायम कर दुर्घटना के कारणों की भी तफ्तीश शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.