---- विज्ञापन ----
News24
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शिक्षक भक्षक बन गया, उसने कोचिंग पढ़ने आ रही 8वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, जिसकी शिकायत छात्रा ने परिजनों से की, लिहाजा पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सिद्वार्थ नगर स्थित कोचिंग सेंटर में एक शिक्षक ने अपनी सारी मर्यादाएं लांघ दीं। जानकारी के मुताबिक पास में रहने वाली 13 साल की छात्रा कोचिंग में अवध किशोर के पास मैथ्स पढ़ती है। थाटीपुर थाना में दर्ज FIR के मुताबिक छात्रा का आरोप है कि कोचिंग पर सवाल हल करने में उससे चूक हो गई, टीचर अवध किशोर ने छात्रा को अपने पास बुलाया और छात्रा का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा।
टीचर ने छात्रा को गलत तरीके से छुआ, इस दौरान कोचिंग पर कई बच्चे मौजूद थे, जिन्होंने इस वाख्या को देखा। छात्रा के परिवार वालों का आरोप है कि जब बेटी ने घर आकर घटना की जानकारी दी, तब हम लोग कोचिंग पर शिकायत करने पहुंचे, तो वहां मौजूद टीचर अवध किशोर ने बदसलूकी करते हुए धमकाया। इसके बाद परिवार के लोग थाटीपुर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। ग्वालियर SP अमित सांघी ने बताया कि आरोपी टीचर पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.